नव पदास्थापित रंजन कुमार सिंह का स्वागत।
राहुल दास
हिरणपुर (पाकुड़): शुक्रवार देर शाम हिरणपुर थाना परिसर में विदाई सह स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें पूर्व थाना प्रभारी नवीन कुमार को भावभीनी विदाई दी गई , वह नव पदास्थापित थाना प्रभारी रंजन कुमार सिंह का स्वागत किया गया।इस समारोह में लिट्टीपाड़ा बीडीओ संजय कुमार ,बीडीओ टुडु दिलीप , अंचलाधिकारी मनोज कुमार मुख्य रूप से उपस्थित थे। समारोह में पूर्व थाना प्रभारी को फूलमाला पहनाकर विदाई दी गई। वही उपस्थित लोगों द्वारा उपहार देकर सम्मानित किया गया। समारोह को संबोधित करते हुए सीओ ने कहा कि नवीन कुमार जैसे थाना प्रभारी हम लोगों को बीच हमेशा याद रहेंगे। उनके 10 माह के कार्यकाल, बहुत ही सफलतापूर्वक निर्वाह किया। इनके कार्यकाल में थानाy परिसर का चाहरदीवार व नए थाना भवन का बनकर तैयार हुआ है। हिरणपुर बीडीओ ने कहा कि इनके कार्यकाल में लोकसभा व विधानसभा चुनाव शांति के साथ सम्पन्न हुआ। लिट्टीपाड़ा बीडीओ ने कहा की लिट्टीपाड़ा थाना प्रभारी रहते हुए अपने सूझबूझ से शांति सुरक्षा व्यवस्था को कायम रखा। हमे विश्वास है कि हिरणपुर में भी पब्लिक से सामंजन स्थापित कर अच्छे ढंग से अपने दायित्व का पालन करेंगे। इस अवसर पर सभी पुलिस पदाधिकारी व जवान सहित समाज के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।