Search

September 13, 2025 8:26 pm

शिक्षक – अभिभावक बैठक में शत प्रतिशत नामांकन पर दी गई जोर।

राहुल दास

हिरणपुर (पाकुड़): शिक्षा की उत्तरोत्तर विकास को लेकर निर्देशित शिक्षक – अभिभावक बैठक अधिकांश विद्यालयों में मात्र कागजो में ही सिमट कर रह गया है। वही हाथकाठी स्थित प्राथमिक विद्यालय हिंदी में यह अनवरत रूप से संचालित है। बुधवार को विद्यालय में समाजसेवी मुसलोद्दीन अंसारी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई। जिसमें शिक्षा से सम्बंधित सभी विषयों पर चर्चा हुई। प्रधानाध्यापक दीपक कुमार साहा ने उपस्थित अभिभावकों के बीच बच्चो की शत प्रतिशत नामांकन पर जोर दिया गया। जहां उन्होंने अभिभावकों से अपील करते हुए कहा कि सभी अपने अपने बच्चों को नामांकन अवश्य कराये। बच्चो की शिक्षा पर माता पिता की भागीदारी आवश्यक है। बच्चो को नियमित रूप से विद्यालय भेजे। प्रधान शिक्षक ने अभिभावकों को व्यवसायिक पाठ्यक्रम की विस्तृत जानकारी दिया। उन्होंने कालाजार बीमारी की रोकथाम , स्वच्छता , पौधरोपण , बच्चो में बढ़ते नशापान आदि को लेकर भी प्रकाश डाला। वही समाजसेवी मुसलोद्दीन अंसारी ने कहा कि अभिभावकों की सहयोग से ही विद्यालय को सुदृढ़ किया जा सकता है। शिक्षक के साथ साथ अभिभावक आपसी सामंजन स्थापित कर बच्चो की शैक्षणिक गतिविधियों में सहयोग कर सकते है। जिससे कि बच्चो की सर्वांगीण विकास हो सके।

img 20250910 wa00166912454998301113795
img 20250910 wa00155092536119382740056

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर