शुक्रवार को स्टेशन प्रबंधक कार्यालय के समक्ष ईस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन पाकुड़ शाखा द्वारा धरना आयोजित किया गया। कोलकाता यूनियन के आह्वान पर ईस्टर्न रेलवे के सभी चारों मंडल और शाखा कार्यालयों में यह धरना एकसाथ आयोजित किया गया। धरने के दौरान यूनियन ने रेलवे प्रशासन से कई मांगें रखीं। प्रमुख मांगों में आठवें वेतन आयोग का शीघ्र गठन, सेवा निवृत्त कर्मचारियों की नियुक्ति बंद करना, नए श्रमिक कानून को रद्द करना, खाली पदों पर भर्ती सुनिश्चित करना, एकीकृत पेंशन योजना में सुधार करना, नए रेलवे क्वार्टर का निर्माण, सभी पैनल कार्यालय व पर्यवेक्षक कार्यालयों का वातानुकूलित करना, कोल पायलट और पोशाक भत्ता जारी करना तथा रिस्क अलाउंस लागू करना शामिल है। धरने का नेतृत्व शाखा अध्यक्ष अखिलेश चौबे ने किया, जबकि शाखा सचिव संजय कुमार ओझा ने सभा को संबोधित किया और उठाई गई मांगों पर विस्तृत चर्चा की। सभा में गौतम कुमार यादव, अमर कुमार मल्होत्रा, प्रीतम कुमार मंडल, विकास कुमार, निरंजन कुमार और गौतम कुमार पांडे ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। धरने में उपस्थित कर्मचारियों को यूनियन द्वारा उनके हितों के लिए किए जा रहे प्रयासों से भी अवगत कराया गया।
