Search

March 14, 2025 9:57 pm

खुले आसमान के नीचे उठाइये सरसों दा साग व मकई की रोटी का लुफ्त, यहां का नजारा देख गोवा आएगा याद

[ad_1]

आकाश कुमार/जमशेदपुर. झारखंड की लोह नगरी जमशेदपुर में आपको यूं तो कई सारे रेस्टोरेंट और फूड आउटलेट्स मिलेंगे. लेकिन आपको अगर कुछ अलग और हटके एंबिएंस और एटमॉस्फेयर मैं स्वादिष्ट खाने का लुत्फ उठाना चाहते हैं. आप जमशेदपुर के साकची स्थित सुपर सेंटर मॉल के रूफ टॉप में होटल ब्रदर्स ढाबा हैं.जहां आपको खुले आसमान में डोम शेप स्ट्रक्चर में खाने का लुत्फ उठाने का मौका मिलेगा.

इस होटल की खासियत यह है कि आप सर्दी के मौसम में भी आसमान के नीचे बैठकर खा सकते हैं  इसकी बनावट इस तरह की गई है कि एक जीता जागता इग्लू जैसा आपको स्ट्रक्चर मिलेगा.जो पूरे झारखंड में आपको और कहीं नहीं मिलेगा.

पंजाबी खाने का उठाइए लुफ्त
लोकल 18 को बताते हुए सुरोजित ने कहा कि यह एक कंपलीट प्योर वेज रेस्टोरेंट है और यहां आपको पंजाब के जायका का आनंद मिलेगा और यहां पर कई सारे ऐसे व्यंजन है जो आपको और कहीं नहीं मिलेगी.जैसे अमृतसरी कुल्चा , चूर-चूर नान , मक्के दी रोटी सरसों दा साग, तवा पनीर, दाल मखनी, पलक कॉर्न ,गोलगप्पा शॉट,चटपटी दही पापड़ी चाट , मक्खन मार के पाव भाजी व पेपर डोसा.अपने दोस्तों के साथ पार्टी करने आई रिया ने बताया कि वे लोग अक्सर इस रेस्टोरेंट में खाना खाने आते हैं.क्योंकि यहां का एंबिएंस और रूफटॉप इन्हें काफी ज्यादा अट्रैक्ट करता है और इसके अलावा यहां कई सारे सेल्फी पॉइंट्स भी बनाए गए हैं.जो की सोशल मीडिया में डालने से काफी ज्यादा लाइक्स मिलता है.

Tags: Food 18, Jamshedpur news, Jharkhand news, Local18

[ad_2]

Source link

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर