राहुल दास
हिरणपुर (पाकुड़): प्रखण्ड संसाधन केंद्र हिरणपुर में दिव्यांग बच्चों के लिए मंगलवार को मेगा शिविर का आयोजन किया गया । इस शिविर में काफी संख्या में दिव्यांग बच्चे उपस्थित थे। एलिम्को द्वारा आयोजित इस शिविर में वर्ष तीन से 18 तक के 95 बच्चों का जांच एलिम्को के चिकित्सको द्वारा किया गया। इसमे से 64 बच्चों को ह्विलचेयर सहितआवश्यक उपकरण दिया गया, वही 33 बच्चों को जांच के उपरांत सामग्री के लिए सूचीबद्ध किया गया। इस शिविर में मुख्य रूप से रिसोर्स शिक्षक प्रेमसागर कुशवाहा, प्रखण्ड समन्वयक प्रवीण कुमार सिंह आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे