Search

October 17, 2025 8:59 am

बाइक पार्किंग की सुविधा हो जाने के बाद भी सड़क किनारे बाइक लगा कर रहे सड़क जाम बाइक चालक।

संवेदक द्वारा कई बार बोलने के वावजूद नगर परिषद नहीं कर रही कोई पहल।

सुदीप कुमार त्रिवेदी

पाकुड़: सड़को पर हर दिन हजारों लाखों की संख्या में दौड़ रहे है वाहन,और आए दिन आम लोगो को जाम का सामना करना पड़ता है। वहीं दूसरी और पाकुड़ में आए दिन बाइक कि चोरी होने की खबर भी आती रहती है,जिसको लेकर कई लोगों के मन में जाम और चोरी को लेकर संसय बना रहता है,थाना में कई आवेदन लंबित भी है। इसको लेकर पूर्व उपायुक्त के आदेशानुसार नगर परिषद कि और से शहर के तीन जगहों पर दो पहिया स्टैंड का निर्माण करवाया गया, जो नगर क्षेत्र एसडीओ कोर्ट कैंपस के समीप, दूसरा नगर थाना के समीप, तीसरा तिनबंगला मैन सड़क के समीप ताकि लोग अपने वाहन को बाइक पार्किंग में पार्क कर पाए जिससे गाड़ी भी सुरक्षित और जाम से भी निजात,जिसको लेकर नगर परिषद कि और से पार्किंग का टेंडर निकाला गया था, तथा डाक हो जाने के बाद एक मार्च से सुभारम्भ कर दिया गया है, पार्किंग का उद्घाटन प्रशिक्षु डीएसपी अजय आर्यन एवं नगर परिषद के प्रशासक कमल मिश्रा ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया था,सुविधा हो जाने के बाद भी लोग अपने दो पहिया वाहन पार्किंग में लगाने को तैयार नही है, जिसको लेकर नगर परिषद को कई बार संवेदक द्वारा कहा जा रहा है, लेकिन कोई पहल नहीं किया जा रहा है। वहीं इस मामले पर संवेदक प्रीतम सिंह यादव ने बताया कि नगर परिषद के द्वारा कहा गया था, कि प्रचार प्रसार करवा दिया जायेगा तथा बीच बीच में पुलिस प्रशासन के सहयोग से ड्राइव भी करवाया जायेगा, लेकिन ऐसी कोई पहल नहीं किया जा रहा है, जिससे लोग अपने वाहन को पार्किंग में नहीं लगा रहे है। जब भी कहा जाता है, बस सिर्फ टालमटोल वाली जवाब दिया जाता है। ज्ञात हो इस मामले पर एसडीओ हरिवंश पंडित ने भी नगर थाना को ड्राइव चलाने का आदेश फोन पर दिया गया था। दरअसल सभी पार्किंग पर संवेदक द्वारा स्टाफ रखा गया है, समस्या महीना खत्म होते ही सबको महीना दिया जाना है, जो शायद प्रशासक के सुस्त होने से संवेदक की मुश्किल बड़ जाएगी। जरूरत है इस पर नगर परिषद एवं पुलिस प्रशासन की ओर से आवश्यक पहल करने कि ताकि जिस मकसद से पार्किंग को आरंभ किया गया है उसमे सफलता मिले।

img 20240305 wa00117553832921741439310

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर