दुर्गापूजा पर अस्पताल पहुंचे डीसी, प्रसूताओं और नवजातों को दिया उपहार
मातृ-शिशु स्वास्थ्य जिला प्रशासन की प्राथमिकता, डीसी।
पाकुड़ | दुर्गापूजा के अवसर पर डीसी मनीष कुमार गुरुवार को सदर अस्पताल पहुंचे। उन्होंने प्रसव वार्ड का निरीक्षण कर माताओं और नवजात शिशुओं का हालचाल जाना। इस दौरान उपायुक्त ने प्रसूताओं के बीच मदर हॉर्लिक्स और नवजात शिशुओं के लिए बेबी किट का वितरण किया। उपायुक्त ने कहा कि मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। अस्पतालों में साफ-सफाई, दवा और आवश्यक चिकित्सा उपकरणों की उपलब्धता पर लगातार ध्यान दिया जा रहा है। उन्होंने अस्पताल प्रबंधन को निर्देश दिया कि गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएँ हर प्रसूता और शिशु तक पहुँचे। इस मौके पर उपायुक्त ने अन्य मरीजों से भी बातचीत कर उनकी समस्याएँ सुनीं और समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने माताओं से बच्चों के नियमित टीकाकरण, स्वच्छता और पोषण पर विशेष ध्यान देने की अपील की। उपायुक्त ने कहा कि जिला प्रशासन मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य के उत्थान के लिए निरंतर काम कर रहा है। हमारी जिम्मेदारी है कि हर माँ और हर बच्चा स्वस्थ और सुरक्षित रहे।
