Search

January 14, 2026 1:28 am

मानवता की मिसाल, कैंसर से जूझ रहे बुजुर्गों के लिए आगे आया अंजुमन इस्लामिया।

एस कुमार

महेशपुर से करीब 25 किलोमीटर दूर हरीशपुर गांव निवासी जब्बार मिया गंभीर बीमारी कैंसर से पीड़ित हैं। इलाज के लिए आर्थिक संकट से जूझ रहे जब्बार मिया ने अंजुमन इस्लामिया सोसाइटी से मदद की गुहार लगाई थी। जानकारी मिलते ही सोसाइटी के सदस्यों ने उनके घर पहुंचकर इलाज के लिए 4 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी। इसी क्रम में छोटकेंदुआ गांव के रहने वाले एक अन्य कैंसर पीड़ित बुजुर्ग उमर अली को भी सोसाइटी की ओर से 4 हजार रुपये की मदद दी गई। इसके अलावा एक जरूरतमंद वृद्ध महिला को दैनिक जरूरतों के लिए चावल खरीदने हेतु 1 हजार रुपये की सहायता राशि प्रदान की गई। इस नेक कार्य में दानदाताओं की अहम भूमिका रही। सोसाइटी के सम्मानित सदस्य अली शेख ने बताया कि जैसे ही किसी जरूरतमंद या बीमार व्यक्ति की सूचना मिलती है, उसे व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से साझा किया जाता है। इसके बाद दान-सदका के जरिए जुटाई गई राशि को पूरी पारदर्शिता के साथ सीधे जरूरतमंद तक पहुंचाया जाता है।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर