पाकुड़िया प्रखंड के तलवा स्थित गिरि वनवासी कल्याण परिषद द्वारा संचालित सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय सह छात्रावास में गुरुवार को बढ़ती ठंड को देखते हुए कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के तहत 50 विद्यार्थियों के बीच कंबल वितरित कर उन्हें शीतलहर से राहत पहुंचाई गई।
कंबल वितरण कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉ. देवानंद प्रकाश (मधुपुर), डॉ. नीता अग्रवाल, सुरेश प्रसाद, डॉ. ऋषभ, अमर कुमार भगत, उमेश साह एवं डिजन पुरखा सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। अतिथियों ने बच्चों को कंबल वितरित कर उनका उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि यह एक सेवा कार्य है और गिरि वनवासी कल्याण परिषद निरंतर समाजहित में ऐसे कार्य करती रही है। उन्होंने समाज से संगठित होकर अपनी रूढ़ परंपराओं, सांस्कृतिक धरोहर और प्रकृति संरक्षण के प्रति जागरूक रहने का आह्वान किया। वक्ताओं ने कहा कि बच्चों को ठंड से राहत पहुंचाने के साथ-साथ यह कार्यक्रम समाज में सांस्कृतिक मूल्यों और पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी देता है।





