Search

October 14, 2025 12:20 am

खक्सा में महिला स्वावलंबी सहयोग समिति की विस्तारित बैठक आयोजित।

अब्दुल अंसारी

पाकुड़िया। खक्सा संकुल स्तरीय महिला प्राथमिक स्वावलंबी सहयोग समिति लिमिटेड की ईसी वन की विस्तारित बैठक सोमवार को खक्सा ग्राम में आयोजित की गई। बैठक में कुल 25 ग्राम संगठनों के ईसी सदस्य उपस्थित रहे। बैठक में विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई। सभी ग्राम संगठनों से बचत की स्थिति, ऋण की किस्त एवं ब्याज वापसी की जानकारी ली गई। साथ ही स्वयं सहायता समूहों के एमआईएस में बीपीआरपी के इंट्री की अद्यतन स्थिति पर चर्चा की गई। बैठक में मुख्यमंत्री पशुधन योजना के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी साझा की गई। इसके अलावा दीदी बाड़ी योजना के अंतर्गत अधिक से अधिक लाभुकों की सूची उपलब्ध कराने का निर्देश सभी ग्राम संगठनों को दिया गया। वहीं, एलआईसी और पलाश (JSLPS) के संयुक्त तत्वावधान में एलआईसी एजेंट की बहाली हेतु आवेदन प्राप्त करने का भी निर्देश दिया गया। बैठक में JSLPS के प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक, IPRP सहित सीएलएफ एवं सभी ग्राम संगठनों के सदस्य उपस्थित थे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर