राजकुमार भगत
पाकुड़। गुरुवार को पिरामल स्वास्थ्य और स्वास्थ विभाग के संयुक्त तत्वाधान में परिवार नियोजन स्वास्थ शिविर का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन ग्राम प्रधान मोहन मुर्मू के द्वारा किया गया । शिविर में लोगों परिवार नियोजन के महत्त्व पर सामूदायिक स्वास्थ अधिकारी जैस्मिन अकबरी के द्वारा विस्तार पूर्वक चर्चा किया गया एवं नई विवाहित जोड़ी को कंडोम वितरण किया गया।मौके पर पहुंचे सीनियर प्रोग्राम मेनेजर तुहीन बनर्जी के द्वारा परिवार नियोजन के विभिन्न सरकारी योजनों के संबंध में जानकारी दी गई एवं समुदाय के 166 सम्भावित यक्ष्मा मरीजों का जांच किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य भूमिका गांधी फेलो सोनिका मंडल अफ़रोज़ आफरीन एवं स्वास्थ विभाग टीम की।मौके पर पिरामल स्वास्थ के जिला प्रोग्राम लीडर मनोज कुमार महतो, मो सानिफ अंसारी , अफ़रोज़ आफरीन ए एन एम ज्योति हेंब्रम, सहिया मेरीमुनि, सेविका आशा गोंड उपस्थित रहीं।