झारखंड सरकार की राज्य कृषि ऋण माफी योजना के तहत पाकुड़ जिले के 57 किसानों को बड़ी राहत मिली है। शनिवार को समाहरणालय सभागार में उपायुक्त मनीष कुमार की अध्यक्षता में आयोजित जिला स्तरीय समिति की बैठक में कुल ₹29 लाख 826 रुपये की राशि माफी के लिए स्वीकृत की गई।
बैठक में उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि कोई भी पात्र किसान योजना के लाभ से वंचित न रहे। उन्होंने कहा कि कृषि ऋण माफी योजना किसानों को आर्थिक संबल देने और उन्हें पुनः खेती-किसानी से जोड़ने का एक महत्वपूर्ण प्रयास है। इस दिशा में बैंक और कृषि विभाग मिलकर पारदर्शी और त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करें।
बैठक में अपर समाहर्ता जेम्स सुरीन, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी और अग्रणी बैंक प्रबंधक सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।











