Search

August 1, 2025 3:14 pm

किसानों को मात्र ₹1 में मिलेगा फसल बीमा, शुरू हुई बिरसा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना।

प्रशांत मंडल

लिट्टीपाड़ा (पाकुड़)किसानों को बिरसा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से जोड़ने और फसल बीमा के लाभ से आच्छादित करने के उद्देश्य से गुरुवार को लिट्टीपाड़ा प्रखंड सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय कुमार ने की।बीडीओ ने जानकारी दी कि झारखंड राज्य में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना को “बिरसा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना” के नाम से वित्तीय वर्ष 2025 के खरीफ मौसम हेतु लागू किया गया है। उन्होंने बताया कि किसान केवल ₹1 टोकन मनी देकर इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए पंजीकरण प्रज्ञा केंद्रों पर ऑनलाइन किया जायगा। खरीफ मौसम 2025 के अंतर्गत मक्का एवं धान की फसल को अधिसूचित किया गया है।बैठक में प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी पद्म किशोर महतो, कृषि पदाधिकारी के.सी. दास, और मोहन कुमार ने संयुक्त रूप से किसानों को आवश्यक दस्तावेजों की जानकारी दी। इसके अंतर्गत आधार कार्ड, बैंक पासबुक की छायाप्रति, भूमि स्वामित्व प्रमाणपत्र, बुआई प्रमाणपत्र एवं मोबाइल नंबर अनिवार्य बताए गए।
उन्होंने उपस्थित प्रज्ञा केंद्र संचालक, लैम्पस सचिव, जनसेवक और कृषक मित्रों से आग्रह किया कि वे आपसी समन्वय के साथ योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार करें, जिससे अधिक से अधिक किसान लाभान्वित हो सकें।इस अवसर पर बजाज अलियांज बीमा कंपनी के जिला एवं प्रखंड समन्वयकों को निर्देश दिए गए कि वे सभी पंचायत भवनों, लैम्पस एवं अन्य सार्वजनिक स्थलों पर योजना से संबंधित पंपलेट्स चस्पा करें।बैठक में प्रखंड तकनीकी प्रबंधक रामेश्वर मुर्मू, बजाज अलियांज बीमा कंपनी के जिला समन्वयक समसूज्जोहा, प्रखंड समन्वयक सोएब अख्तर, एवं बड़ी संख्या में लैम्पस सचिव, जनसेवक, प्रज्ञा केंद्र संचालक और कृषक मित्र उपस्थित थे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर
// for sub category under jharkhand