राजकुमार भगत
पाकुड़। पाकुड़ विधानसभा का चुनाव 20 नवंबर को शांतिपूर्ण संपन्न होने के समाचार हैं। पाकुड़ से 390206, महेशपुर से 240086, एवं लिट्टीपाड़ा से 111 642 मतदाताओं ने अपना फैसला सुना दिया है। इसी के साथ पाकुड़ विधानसभा क्षेत्र से निशात आलम( कांग्रेस) अजहर इस्लाम (आजसू) अकील अख्तर, (समाजवादी पार्टी )अनंत तुरी, (निर्दलीय) मो. अशरफ अली, (आपकी विकास पार्टी ) मोहम्मद हनीफ, (निर्दलीय) अशराफुल शेख, (निर्दलीय) शंभू नंदन कुमार, (शिव सेना) दीबेन्दु कुमार मंडल, (लोकहित अधिकार पार्टी) प्रदीप कुमार रजक, ( निर्दलीय ) हंजेला शेख, (सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया) मुकेश कुमार शुक्ला, (निर्दलीय पार्टी) हाजी मो तनवीर आलम अंसारी (एआईएमआईएम पार्टी) संजय कालिंदी, (सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर आफ इंडिया पार्टी) उमर अंसारी, (नवयुवक प्रगतिशील मोर्चा) शेख़ सैफ़ुद्दीन, (कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ़ इंडिया मार्क्सिस्ट (एम) का भाग्य ईवीएम में कैद हो गया। इसी के साथ लिट्टीपाड़ा विधानसभा क्षेत्र से जेएमएम के हेमलाल और भाजपा बाबूधन मुर्मू सहित कुल 9 उम्मीदवार तथा महेशपुर विधानसभा क्षेत्र से जेएमएम से स्टीफन मरांडी भाजपा से नवनीत हेंब्रम सहित कुल 9 प्रत्याशियों का भाग्य भी ईवीएम में कैद हो गया। किसने कितना मेहनत किया, जनता ने किसको साथ दिया, किसको नकारा। ठीक आज से 1 दिन बाद 23 नवंबर को तीन बजते बजते नतीजा साफ हो जाएगा। तब तक रखिए धीरज। प्रत्याशियों के चेहरे पर खुशी और गम के बादल मंडरा रहे हैं। ऐसे तो सभी अपने-अपने जीत की दवा बोल रहे हैं । किंतु असल नतीजा मतगणना के बाद होगा। तब पता चलेगा कि किसकी कद ऊंचा होगा कौन पहनेगा माला। महीनो से बन रही खिचड़ी का स्वाद कैसा होगा।