Search

September 13, 2025 2:28 pm

एफसी शिबरात ने मारी बाजी, उपासना मरांडी ने बढ़ाया खिलाड़ियों का हौसला।

तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता के समापन में पहुंची,उपासना मरांडी।

इकबाल हुसैन

पाकुड़िया: प्रखंड के डोमनगाड़िया पंचायत अंतर्गत मधुपुर गांव में जूनियर झारखंड क्लब द्वारा आयोजित तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन सोमवार को हुआ। फाइनल मुकाबले में मुख्य अतिथि के रूप में झामुमो केंद्रीय समिति सदस्य उपासना मरांडी पहुँचीं। उन्होंने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच की शुरुआत कराई। फाइनल मुकाबला केकेएफसी वेस्ट बंगाल और एफसी शिबरात के बीच खेला गया, जिसमें एफसी शिबरात ने एक गोल से जीत दर्ज कर खिताब अपने नाम किया। विजेता टीम को 15 हजार रुपये और उपविजेता को 10 हजार रुपये नगद पुरस्कार दिया गया। समापन समारोह में संबोधित करते हुए उपासना मरांडी ने कहा कि इस क्षेत्र में फुटबॉल बेहद लोकप्रिय है और प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को राज्य व देश में खेलने का मौका मिलता है। उन्होंने खिलाड़ियों से हार-जीत से ऊपर उठकर बेहतर खेल पर ध्यान देने और लगातार मेहनत करने की अपील की। इससे पूर्व आयोजन समिति ने उपासना मरांडी सहित अन्य अतिथियों का पारंपरिक आदिवासी रीति-रिवाज से स्वागत किया। कार्यक्रम में मुखिया सुभास हेम्ब्रोम, दाऊद मरांडी, अख्तर आलम, मोईन आलम सहित सैकड़ों खेलप्रेमी मौजूद रहे।

img 20250825 wa00335851544688565616655

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर