अमर भगत
अमरापाड़ा प्रखंड में मैट्रिक परीक्षा केंद्रों पर छात्रों को फाइलेरिया की दवा खिलाई गई। यह अभियान जिला परिवहन पदाधिकारी (DTO) के नेतृत्व में चलाया गया, जिसमें अमरापाड़ा आरके प्लस टू हाई स्कूल और कन्या मध्य विद्यालय में परीक्षा देने आए विद्यार्थियों को स्वास्थ्य कर्मियों की देखरेख में दवा दी गई। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, फाइलेरिया एक संक्रामक बीमारी है जो मच्छरों के काटने से फैलती है। इससे शरीर के अंगों में सूजन आ जाती है, जिससे व्यक्ति को गंभीर परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इस बीमारी की रोकथाम के लिए सरकार समय-समय पर आईडीए एमडीए अभियान चलाती है, जिसके तहत लोगों को दवा खिलाई जाती है। परीक्षा केंद्रों पर मौजूद अधिकारियों, शिक्षकों और स्वास्थ्य कर्मियों ने भी बच्चों को दवा खाने के लिए प्रोत्साहित किया और इस अभियान को सफल बनाने में सहयोग किया।
