Search

November 21, 2025 12:46 pm

पारकुड़ा में फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल संपन्न, उपासना मरांडी ने विजेता टीम को किया सम्मानित।

सैनपुर टीम ने पेनाल्टी शूटआउट में हासिल की जीत, ₹13 हजार का मिला इनाम।

एस कुमार

महेशपुर प्रखंड के बिरकिटी पंचायत अंतर्गत पारकुड़ा फुटबॉल मैदान में चासा समिति क्लब की ओर से आयोजित दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला मंगलवार को धूमधाम से संपन्न हुआ। फाइनल में एनवाईसी नुनाडंगाल और सैनपुर की टीमों के बीच रोमांचक भिड़ंत हुई। कड़े संघर्ष के बाद मुकाबला पेनाल्टी शूटआउट में पहुंचा, जहां सैनपुर की टीम ने बाजी मार ली। विजेता टीम को ₹13,000 और उपविजेता टीम को ₹11,000 नगद पुरस्कार झामुमो केंद्रीय समिति सदस्य उपासना मरांडी ने प्रदान किया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि उपासना मरांडी ने खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि खेल को सदैव खेल भावना से खेलना चाहिए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में राज्य सरकार युवाओं के लिए कई खेल योजनाएं चला रही है, जिसका लाभ सभी खिलाड़ियों को उठाना चाहिए। उन्होंने युवाओं से नशे से दूर रहकर शिक्षा और खेल दोनों में आगे बढ़ने की अपील की। इस अवसर पर प्रखंड अध्यक्ष अब्दुल वदूद ने भी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया और कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों की प्रतिभाओं को पहचान दिलाने के लिए ऐसे आयोजनों की जरूरत है। कार्यक्रम में प्रखंड उपाध्यक्ष एनामुल हक, मोहनलाल टुडू, निरोज मड़ैया, राजेंद्र हांसदा, कालेश्वर मरांडी, प्रदीप मरांडी, लुकास सोरेन, सुरेश किस्कू, सुशील पहाड़िया, हीरालाल राय, प्रेम मरांडी, सैमुएल मरांडी, धनेश्वर सोरेन, संदीप किस्कू, बाबुधन हेंब्रम, अनिल टुडू, सुनीराम हेंब्रम, बीरू राय, साइमन मरांडी समेत बड़ी संख्या में खेल प्रेमी मौजूद रहे।

Also Read: E-paper 11-11-2025
img 20251111 wa00461033967714996202790
img 20251111 wa00493277817104362776998

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर