इकबाल हुसैन
Also Read: एसपी पाकुड़ ने दिए सख्त निर्देश, सड़क जाम और अपराध पर करे नियंत्रण, गश्ती तेज, कार्रवाई मुस्तैदी से।
महेशपुर | प्रखंड क्षेत्र के कौराछेतर और मालधारा गांव में बिजली चोरी के मामले में चार लोगों पर मामला दर्ज किया गया है। कनिष्ठ अभियंता सुरेंद्र प्रसाद मुर्मू ने महेशपुर थाना में इस संबंध में लिखित आवेदन दिया है। अभियंता ने बताया कि 8 अक्टूबर 2025 को बिजली विभाग की टीम द्वारा क्षेत्र में छापेमारी अभियान चलाया गया था। इस दौरान कई स्थानों पर अवैध रूप से बिजली का उपयोग करते लोग पकड़े गए। मामले को गंभीरता से लेते हुए अभियंता के आवेदन पर थाना कांड संख्या 156/2025 दर्ज कर ली गई है।
पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। विभागीय सूत्रों के अनुसार, दोषियों पर विद्युत अधिनियम के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी।