Search

July 12, 2025 8:13 am

पाकुड़ के मुख्य डाकघर में लगी आग: शॉर्ट सर्किट से हादसा, दो कंप्यूटर, इनवर्टर और पंखा जले; जरूरी दस्तावेज सुरक्षित

पाकुड़: शनिवार सुबह करीब 6 बजे शहर के मुख्य डाकघर में अचानक आग लग गई। प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, आग शॉर्ट सर्किट से लगी। घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और समय रहते आग पर काबू पा लिया।आग इतनी तेज नहीं थी, जिससे बड़ा नुकसान हो, लेकिन दो कंप्यूटर, एक पंखा और इनवर्टर जलकर खाक हो गए। गनीमत रही कि कार्यालय में रखे दस्तावेज और अन्य जरूरी फाइलें पूरी तरह सुरक्षित हैं।डाकघर के डाकपाल अनाथ कुमार दास ने बताया कि आग सुबह के समय लगी, जब दफ्तर में कोई कर्मी मौजूद नहीं था। “स्थानीय लोगों की सूचना पर फायर ब्रिगेड समय पर पहुंच गई और आग बुझा दी गई। दस्तावेजों को कोई नुकसान नहीं हुआ है,” उन्होंने कहा।घटना के बाद डाकघर परिसर में थोड़ी देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल रहा, लेकिन हालात अब पूरी तरह सामान्य हैं। डाकघर का कामकाज कुछ घंटों के लिए रुका रहा, लेकिन दोपहर तक सामान्य रूप से शुरू कर दिया गया।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर