जमीन विवाद में चली गोलियां, घायल व्यक्ति ने किए बड़े खुलासे
पाकुड़ | नगर थाना क्षेत्र के सोनाजोड़ी में सोमवार देर शाम फायरिंग की घटना से इलाके में दहशत फैल गई। जानकारी के मुताबिक अज्ञात हमलावरों ने घर में घुसकर एक युवक को गोली मार दी और मौके से फरार हो गए। गोली लगने से घायल युवक की पहचान करीम अंसारी के रूप में हुई है, जो मशहूर पत्थर व्यवसाई लुत्फूल हक का कर्मचारी बताया जा रहा है। गोली कासिम अंसारी के पेट में लगी, जिसे गंभीर हालत में सदर अस्पताल पहुंचाया गया। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया है।
घायल ने लिया बड़ा नाम — कहा, “घर में घुसकर मारी गोली”
घायल कासिम अंसारी ने अस्पताल में पुलिस और स्वास्थ्य कर्मियों के सामने दिए अपने बयान में बड़ा खुलासा किया है। उसने आरोप लगाया है कि गोली पाकुड़ के ही एक अन्य बड़े पत्थर व्यवसाई ‘पगला’ और उनके भाइयों के इशारे पर किसी अज्ञात व्यक्ति ने मारी है। सूत्रों के हवाले से यह भी खबर सामने आ रही है कि यह घटना की वजह खदान की जमीन को लेकर चल रहा विवाद था। दोनों पक्षों के बीच पिछले कई दिनों से रैयती जमीन और पैसों के लेन-देन को लेकर तनाव बना हुआ था। इसी विवाद के दौरान सोमवार शाम को घर में घुसकर गोलीकांड जैसी घटना को अंजाम दिया गया।
पुलिस ने शुरू की जांच, पुरानी रंजिश की भी पड़ताल।
घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस आपसी रंजिश, जमीन विवाद और पुराने विवादों के एंगल से पूरे मामले की छानबीन कर रही है। नगर थाना प्रभारी बबलू कुमार ने बताया कि घायल व्यक्ति के बयान पर मामला दर्ज कर लिया गया है बाकी मामला जांच का है, अनुसंधान के बाद ही यह मामला क्लियर हो पाएगा, फिलहाल हमलावरों की तलाश जारी है।














