Search

December 27, 2025 1:36 am

होल्डिंग टैक्स व ट्रेड लाइसेंस शिविर का पहला दिन सफल, 35 हजार से अधिक राजस्व संग्रह

पाकुड़: पाकुड़ चैंबर ऑफ़ कॉमर्स एवं नगर परिषद, पाकुड़ के संयुक्त तत्वावधान में शहर के अंबेडकर चौक पर आयोजित होल्डिंग टैक्स एवं ट्रेड लाइसेंस शिविर का पहला दिन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। शिविर को व्यापारियों एवं आम नागरिकों का अच्छा समर्थन मिला।शिविर के दौरान नगर परिषद के प्रशासक अमरेंद्र चौधरी का चैंबर ऑफ़ कॉमर्स की ओर से भव्य स्वागत किया गया। प्रथम दिन शिविर में जलकर मद से ₹2,025, होल्डिंग टैक्स के 8 मामलों में ₹15,045 तथा ट्रेड लाइसेंस के 13 मामलों में ₹18,720 की वसूली की गई। इस प्रकार पहले दिन कुल ₹35,790 का राजस्व नगर परिषद को प्राप्त हुआ।
चैंबर ऑफ़ कॉमर्स ने शहर के व्यापारियों एवं नागरिकों से अपील की है कि वे शिविर के दूसरे एवं अंतिम दिन 27 दिसंबर 2025 को अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर इस सुविधा का लाभ उठाएं और समय पर अपने करों का भुगतान सुनिश्चित करें।इस अवसर पर चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के अध्यक्ष श्री निर्मल जैन, सचिव संजीव कुमार खत्री, सह सचिव बृजमोहन साह, संतोष केजरीवाल, विनोद टिबरीवाल सहित नगर परिषद की ओर से राजस्व निरीक्षक सौरव कुमार, बसंत प्रजापति, चंदन कुमार, टीम लीडर देवाशीष गोस्वामी, टैक्स कलेक्टर लखन, विनोद एवं प्रभास सरकार प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर