पाकुड़िया प्रखंड के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय झरिया में शनिवार को उगम एजुकेशन फाउंडेशन द्वारा आयोजित द्वितीय चरण “शिक्षा, शक्ति और अभिव्यक्ति” प्रशिक्षण कार्यक्रम का सफल समापन हुआ। कार्यक्रम में शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं छात्राओं ने सक्रिय भागीदारी दिखाई। अंतिम दिन मुख्य अतिथि उप प्रमुख अर्चना देवी ने विद्यालय की मासिक पत्रिका “आमही कथा” का विमोचन किया और परिसर में हरियाली बनाए रखने हेतु वृक्षारोपण किया। इस अवसर पर मास्टर ट्रेनर मिनटी महतो, मनीषा किस्कू और मधु कुमारी ने छात्राओं के साथ हिंदी रेमेडियल सत्र आयोजित किया। सत्र में बालगीतों के माध्यम से रंग, मिठाई, पक्षी, सब्जी और जानवरों के नाम सिखाए गए।।कार्यक्रम में छात्राओं को स्त्रीलिंग-पुल्लिंग, एकवचन-बहुवचन, विलोम शब्द, पर्यायवाची शब्द और संज्ञा जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर जानकारी दी गई। लाइब्रेरी लीडर्स को उनके कार्यों में सुधार और सक्रियता बनाए रखने के लिए प्रेरित किया गया।।कक्षा नौवीं की छात्राओं के लिए मानसिक स्वास्थ्य पर सत्र और कक्षा बारहवीं की छात्राओं के साथ कैरियर गाइडेंस पर चर्चा आयोजित की गई। “सेल्फ पोर्ट्रेट” गतिविधि के माध्यम से छात्राओं ने अपनी खूबियों को पहचानने का अभ्यास किया और आगामी परीक्षा के बाद समय का सदुपयोग करने की योजना बनाई। विद्यालय स्तर की बैठक में बाल विवाह के विरोध में लघु नाटक भी प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय की वार्डन असुंता मुर्मू सहित सभी शिक्षिकाएँ उपस्थित रहीं।
