Search

March 14, 2025 1:44 pm

होली और रमजान को लेकर निकला गया फ्लैग मार्च

पाकुड़ में पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार के निर्देशानुसार आगामी त्योहारों होली और रमजान को देखते हुए पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। एसडीपीओ दयानंद आजाद के नेतृत्व में बुधवार को भारी पुलिस बल के साथ नगर थाना से शुरू होकर मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के संवेदनशील इलाकों में फ्लैग मार्च किया गया। एसडीपीओ ने चौक चौराहों पर सभी से आपसी भाईचारा और शांति बनाए रखने की अपील की। पुलिस ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने और किसी भी अप्रिय घटना की सूचना तुरंत पुलिस को देने का आग्रह किया। सोशल मीडिया सेल भ्रामक खबरें और भड़काऊ टिप्पणियां फैलाने वालों पर कड़ी नजर रख रही है। बॉर्डर एरिया में भी विशेष सतर्कता बरती जा रही है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि त्योहारों के दौरान कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे।
होली पर्व व होली के दिन होने वाले जुम्मे की नमाज को लेकर शहर में शांति व्यवस्था को लेकर फ्लैग मार्च किया जा रहा है ।आज संवेदनशील इलाकों का दौरा करेंगे गुरुवार को नगर में फलैग मार्च निकाला जाएगा और यह फ्लैग मार्च सभी थाना क्षेत्र में होगा ।जुम्मे की नमाज व होली पर्व दोनों एक ही दिन है उसको देखते हुए को देखते हुए विशेष निगरानी रखी जाएगी । नशे में धूत हुड़दंगियों को बक्सा नहीं जाएगा । होली आपसी भाईचारें का पर्व है इसे शांति व सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाए ।
फ्लैग मार्च में नगर थाना प्रभारी शाह पुलिस निरीक्षक प्रयागराज, परिचारी परवर खुशी लाल महतो, मुफस्सिल थाना प्रभारी, माल पहाड़ी ओपी प्रभारी , एएसआई सनातन मांझी,एस‌आई विनोद सिंह व क‌ई अन्य पुलिस अधिकारी व केंद्रीय बल के जवान शामिल रहे

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर