Search

October 14, 2025 2:50 am

पाकुड़ और हिरणपुर में पंचायत उन्नति सूचकांक पर फोकस, बीडीओ बोले, पारदर्शी आंकड़े ही दिलाएंगे बेहतर रैंकिंग

पाकुड़। हिरणपुर और पाकुड़ प्रखंड में पंचायत उन्नति सूचकांक के तहत प्रखंड स्तरीय अनुश्रवण समिति की बैठक प्रखंड विकास पदाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में पंचायतों के आंकड़ों के संग्रहण, ऑनलाइन पोर्टल पर प्रविष्टि, सत्यापन और अंतिम समीक्षा पर विस्तृत चर्चा हुई। समिति के सदस्यों को निर्देश दिया गया कि प्रत्येक पंचायत से प्राप्त आंकड़े समय पर और शुद्ध रूप से पोर्टल पर अपलोड किए जाएं, ताकि पंचायत की स्थिति का सटीक आकलन हो सके। बीडीओ ने स्पष्ट किया कि आंकड़ों के सत्यापन में पारदर्शिता सर्वोच्च प्राथमिकता होगी और प्रत्येक प्रविष्टि की गहन जांच की जाएगी।
उन्होंने कहा कि पंचायत उन्नति सूचकांक न केवल मौजूदा स्थिति का सही मूल्यांकन करेगा, बल्कि भविष्य की योजनाओं, संसाधनों के बेहतर उपयोग और ग्राम स्तर पर विकास की दिशा तय करने में भी मदद करेगा। अधिकारियों और संबंधित कर्मियों को समयबद्ध और त्रुटिरहित तरीके से डेटा अपलोड और समीक्षा प्रक्रिया पूरी करने के निर्देश दिए गए, ताकि आगामी रैंकिंग में प्रखंड की मजबूत तस्वीर सामने आ सके।

img 20250908 wa00832815611335536618220
img 20250908 wa00821221722677076803290

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर