Search

April 27, 2025 8:39 am

खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी ने किया औचक निरीक्षण, एक्सपायरी सामान को किया गया नष्ट।

एस कुमार

खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी धनेश्वर हेम्ब्रम मंगलवार देर शाम को महेशपुर -रोलाग्राम चौक स्थित किराना दुकानों का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान फूड इंस्पेक्टर ने सभी का दुकानों का निरीक्षण की. जहां श्री हेम्ब्रम ने त्वरित कार्यवाही करते हुए निमाई पाल व दिलीप मंडल के किराना दुकान से एक्सपायरी चिप्स- 10 पीस व कोल्डड्रिंक – 24 पीस को तुरंत दुकान से निकालकर बाहर नष्ट कर फेंक दिया. वही खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी धनेश्वर हेम्ब्रम ने बताया कि उपायुक्त पाकुड़ के निर्देश पर दुकानों का निरीक्षण किया गया. जिसमे निमाई पाल व दिलीप मंडल के दुकानों से एक्सपायरी सामान को नष्ट कर दिया. उन्होंने बताया सभी दुकान व लोगों को जागरूक भी किया जा रहा कि एक्सपाइरी डेट से लेकर जांच कर ही खरीददारी कर सेवन करे, साथ ही कारोबारियों को पान मसाला नहीं बेचने व खाद्य कारोबारियों को साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया गया. उधर खाद्य सुरक्षा टीम महेशपुर आने की सूचना मिलते ही महेशपुर के सैकड़ो खाद्य कारोबारी अपने दुकानों को बंद कर दिया था। मौके पर महेशपुर थाने के एसआई अरुण राम सहित अन्य मौजूद थे.

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर