Search

October 15, 2025 6:33 am

श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए दुर्गा पूजा से पहले दुरुस्त हुई अमरापाड़ा की सड़कें।

दुर्गा पूजा से पहले डीबीएल कंपनी ने सड़कों को कराया दुरुस्त।

दुर्गा पूजा को देखते हुए अमरापाड़ा बाजार में राहगीरों और श्रद्धालुओं को हो रही परेशानी को गंभीरता से लेते हुए रविवार को डीबीएल कॉल कंपनी की ओर से बाजार की सड़कों की मरम्मत और सफाई करवाई गई।।प्रखंड अंचल अधिकारी और प्रखंड विकास पदाधिकारी के सुझाव पर कंपनी के प्रोजेक्ट हेड सह एबीपी बृजेश कुमार के निर्देश में यह कार्य शुरू किया गया। कंस्ट्रक्शन मैनेजर अजय सिंह सिसोदिया और अरविंद यादव की देखरेख में सर्वप्रथम बीपीएल चौक से बजरंगबली चौक तक मुख्य सड़क की मरम्मत व सफाई हुई। इसके बाद पोखरिया रोड, जो लंबे समय से जर्जर स्थिति में था, को भी ठीक किया गया।।स्थानीय ग्रामीणों और पूजा समिति के सदस्यों की उपस्थिति में किए गए इस कार्य से लोगों ने राहत की सांस ली। विदित हो कि बारिश के चलते अमरापाड़ा बाजार की मुख्य सड़क सहित कई गलियां बेहद खराब हो गई थीं। दुर्गा पूजा समिति द्वारा प्रशासन से पहल की गई थी, जिसके बाद कंपनी ने प्रशासनिक निर्देशों का पालन करते हुए सड़क मरम्मत और सफाई कार्य को दुरुस्त किया। मौके पर कंपनी के एचआर हेड प्रिंस कुमार, राजेश करण, संजय दास, जेपी राय सहित अन्य कर्मी मौजूद थे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर