एस कुमार
पाकुड़िया थाना क्षेत्र के नावाडीह- नारायणपुर गांव के पास गुरुवार की देर रात को वन विभाग की टीम गुप्त सुचना पर छापेमारी कर कुल 11 बोटा पीपल का लकड़ी जब्त किया है. जानकारी के अनुसार पाकुड़ डीएफओ सौरभ चंद्रा को गुप्त सूचना मिली थी कि अवैध लकड़ी को भूटभूटिया में लादकर पाकुड़िया- नारायणपुर के रास्ते पश्चिम बंगाल ले जाने के फिराक में है. वही डीएफओ के निर्देश पर एक टीम गठित करते हुए फॉरेस्टर बबलू देहरी व वन कर्मी लीलू किस्कु सहित जवानों ने पाकुड़िया- नारायणपुर गांव में छापेमारी कर उक्त भूटभूटिया में लड़े लकड़ी को जब्त करते हुए उक्त लकड़ी को महेशपुर वन कार्यालय परिसर में रखा गया है. वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि लकड़ी जब्त की गई, आगे की कार्यवाई की जा रही है.












