पाकुड़। मुफस्सिल थाना क्षेत्र काशिला में वन विभाग ने अवैध लकड़ी परिवहन पर कार्रवाई की है। मिली जानकारी के अनुसार, जिला वन पदाधिकारी को गुप्त सूचना मिली थी कि काशिला मार्ग से बंगाल तक लकड़ी माफिया सक्रिय हैं।
डीएफओ ने तुरंत संज्ञान लेते हुए वन परिसर पदाधिकारी के नेतृत्व में छापामारी दल को कार्रवाई के लिए भेजा। मौके पर टीम ने 2 जुगाड़ गाड़ियां अवैध लकड़ी सहित जप्त कीं। वन विभाग ने स्पष्ट किया कि अवैध लकड़ी परिवहन को रोकने के लिए यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी और इस प्रकार की कोई गतिविधि बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
Also Read: E-paper 17-11-2025
Related Posts

बिजली विभाग की फिर नई दलील — 15–20 दिन तक बिजली कटौती, जनता परेशान, मगर विभाग अपनी नाकामी छिपाने में व्यस्त











