Search

September 13, 2025 2:25 pm

पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन को पूर्व विधायक मिस्त्री सोरेन ने दी श्रद्धांजलि, शोक सभा का आयोजन।

अब्दुल अंसारी

पाकुड़। झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और झारखंड आंदोलन के प्रणेता दिशोम गुरु शिबू सोरेन के निधन पर मंगलवार को इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप परिसर, लकड़ापहाड़ी में शोक सभा आयोजित की गई। कार्यक्रम की अगुवाई पूर्व विधायक मिस्त्री सोरेन ने की। इस दौरान मिस्त्री सोरेन ने कार्यकर्ताओं के साथ दिवंगत नेता की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। सभा में दो मिनट का मौन रखकर उनके आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई। अपने संबोधन में पूर्व विधायक ने कहा कि गुरुजी का जीवन आदिवासी समाज के अधिकार और झारखंड राज्य के निर्माण को समर्पित रहा। उन्होंने कहा कि शिबू सोरेन का योगदान ऐतिहासिक है और उन्हें कभी भुलाया नहीं जा सकता। ईश्वर से प्रार्थना है कि उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें। शोक सभा में कई स्थानीय कार्यकर्ता और गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर