Search

February 10, 2025 9:21 am

पूर्व एनडीए प्रत्याशी अजहर इस्लाम ने केंद्रीय कृषि मंत्री से की मुलाकात, पाकुड़ क्षेत्र के विकास पर चर्चा।

बजरंग पंडित

पाकुड़ विधानसभा के पूर्व एनडीए प्रत्याशी सह युवा नेता अजहर इस्लाम ने देश के केंद्रीय यशस्वी कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान को मकर संक्रांति की बधाई देते हुए उनसे उनके आवास पर एक शिष्टाचार मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान पाकुड़ क्षेत्र के विकास को लेकर और प्रमुख समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गई। अजहर इस्लाम ने केंद्रीय मंत्री को क्षेत्र की जमीनी समस्याओं से अवगत कराया और इनके समाधान के लिए कई महत्वपूर्ण सुझाव साझा किए। बैठक के दौरान अजहर इस्लाम ने क्षेत्र में कृषि सुधार, किसानों की आय बढ़ाने, ग्रामीण बुनियादी ढांचे के विकास और युवाओं के लिए रोजगार के अवसर पैदा करने जैसे मुद्दों को प्रमुखता से उठाया। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में सिंचाई की सुविधाओं को बेहतर बनाने, आधुनिक कृषि तकनीकों को अपनाने और किसानों को सही कीमत दिलाने की आवश्यकता पर जोर दिया। मुलाकात के बाद अजहर इस्लाम ने कहा, “शिवराज जी का मार्गदर्शन हमेशा प्रेरणादायक रहता है। उनकी कार्यशैली और विकास के प्रति समर्पण ने मुझे भी प्रेरित किया है। क्षेत्रीय विकास के लिए उनकी योजनाएं और सुझाव बेहद महत्वपूर्ण हैं। मैंने उनसे पाकुड़ क्षेत्र की समस्याओं और उनके समाधान के लिए चर्चा की, और उन्होंने हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।”

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर