Search

March 15, 2025 5:24 am

लिट्टीपाड़ा में तेज रफ्तार मोटरसाइकिल की भैंसे से टक्कर, चार लोग गंभीर रूप से घायल।

प्रशांत मंडल

लिट्टीपाड़ा: थाना क्षेत्र के लिट्टीपाड़ा-हिरणपुर मुख्य सड़क पर नवाडीह पुल के पास शनिवार देर शाम एक तेज रफ्तार मोटरसाइकिल की भैंसे से टक्कर में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार, जोबोडीह गांव के निवासी मनोज किस्कू अपने दो दोस्तों के साथ बाड़ू के बनजीरली गांव में आयोजित भैंसा लड़ाई प्रतियोगिता देखकर मोटरसाइकिल से घर लौट रहे थे। नवाडीह पुल के पास जोबोडीह गांव के श्रवण सोरेन अपने भैंसे को चरा कर घर लौट रहे थे, तभी पीछे से आ रही मनोज किस्कू की मोटरसाइकिल ने पहले भैंसे को और फिर श्रवण सोरेन को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद मोटरसाइकिल असंतुलित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिससे मोटरसाइकिल सवार मनोज किस्कू, माइकिल किस्कू, संतोष किस्कू और भैंसे के मालिक श्रवण सोरेन गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद माइकिल किस्कू, मनोज किस्कू और श्रवण सोरेन को बेहतर इलाज के लिए पाकुड़ रेफर कर दिया।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर