Search

February 8, 2025 4:36 am

गरीबों और दिव्यांगों को निशुल्क कंबल किए गए वितरित।

अब्दुल अंसारी

पाकुड़िया प्रखंड अंतर्गत मोंगला बान्ध पंचायत के पंचायत समिति सदस्य दीपक साहा,भवेश किस्कू एवं सचिव बीरबल चौधरी ने शुक्रवार को पंचायत भर के 80 दिव्यांग, गरीब,बृद्ध महिला पुरुषों के बीच ठंढ से बचाव हेतु निःशुल्क कंबलों का वितरण किया ।पंचायत समिति सदस्य दीपक सहा ने इस मौके पर बताया कि ठंड इनदिनों बहुत अधिक है और आबादी के मुताबिक पंचायत में काफी कम कंबलों की आपूर्ति सरकार द्वारा की गई है दोनों पंचायत समिति सदस्यों को 40- 40 कुल 80 कंबल मिला है जिस कारण प्राथमिकता के अनुसार जरूरतमंदों को तत्काल कंबल उपलब्ध  कराया गया।शेष छूटे हुए लोगो के लिए भी अतिरिक्त कम्बलों की आपूर्ति सुनिश्चित कराये जाने की मांग प्रखंड मुख्यालय से की गयी है ताकि सभी जरूरतमंदों को ठंड की चपेट में आने से बचाया जा सके ।मौके पर अन्य पंचायत प्रतिनिधि गण मौजूद थे । इधर कम्बल पाकर सभी बुजुर्ग, असहाय लोगो के चेहरे में खुशी देखी गई।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर