ठंड को देखते हुए ग्रामीणों के बीच 200 कम्बल वितरण किया गया
ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना मुख्य उद्देश्य: मुनिया देवी
जमुआ , गिरिडीह।
जमुआ प्रखंड अंतर्गत कारोड़ीह पंचायत भवन में गुरुवार को निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया यह शिविर जिप अध्यक्ष सह भाजपा नेत्री मुनिया देवी एवं भाजपा युवा नेता मनीष कुमार के संयुक्त प्रयास से आयोजित हुआ। शिविर का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को उनके गांव में ही बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना तथा स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाना है। शिविर में डॉक्टर शशी भूषण प्रसाद, डॉक्टर राजेश रंजन, डॉ अशोक कुमार वर्मा, डॉक्टर श्याम कांत समेत कई अन्य चिकित्सक मौजूद थे।
उक्त अवसर पर जिप अध्यक्ष मुनिया देवी ने कहा कि शिविर में अनुभवी एवं विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम द्वारा मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। शिविर में सामान्य रोगों की जांच के साथ-साथ दंत रोग, नेत्र रोग एवं होम्योपैथिक चिकित्सा परामर्श की सुविधा पूरी तरह निःशुल्क उपलब्ध कराई गई।
शिविर का आयोजन में कारोडीह, बेरहाबाद , चितरड़ीह पंचायत के ग्रामीण मौजूद थे।
जिप अध्यक्ष मुनिया देवी ने कहा कि इस तरह के शिविर से ग्रामीणों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता मिलेगी और उन्हें इलाज के लिए दूर शहरों तक जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।
भाजपा नेता सह सांसद प्रतिनिधि मनीष कुमार
ने कहा कि यह शिविर जिला परिषद अध्यक्ष मुनिया देवी के सौजन से आयोजित किया गया है। शिविर का मुख्य उद्देश्य यह है कि हमारे क्षेत्र के लोगों को निरोग रखा जाए, स्वस्थ रखा जाए और जनरल फिजिशियन, हड्डी रोड विशेषज्ञ आदि से उनका निशुल्क इलाज उपलब्ध कराया जाए। इस शिविर के माध्यम से लोगों को दवाइयां उपलब्ध कराई गई है और जरूरतमंद लोगों को ठंड को देखते हुए कम्बल उपलब्ध कराया गया है।
इस मौके पर सैकड़ो लोगों को कम्बल उपलब्ध कराया गया।
चिकित्सकों ने मरीजों को उनकी बीमारी के अनुसार उचित परामर्श एवं आवश्यक सावधानियों की जानकारी दी, ताकि वे समय रहते उपचार करा सकें । मरीजो के बीच दवाई भी वितरण किया गया।
शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने पहुंचकर अपनी स्वास्थ्य जांच कराई। खासकर बुजुर्गों, महिलाओं एवं बच्चों ने इस शिविर का भरपूर लाभ उठाया। आयोजकों की ओर से जरूरतमंद मरीजों को दवाइयों के सेवन एवं आगे के इलाज को लेकर भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए
आयोजकों ने क्षेत्र के सभी ग्रामीणों से अपील की कि वे इस तरह के निःशुल्क चिकित्सा शिविरों में अधिक से अधिक संख्या में भाग लें और स्वास्थ्य जांच कराएं। उन्होंने कहा कि ऐसे शिविरों से ग्रामीणों को इलाज के लिए दूर शहरों तक नहीं जाना पड़ेगा, जिससे समय और पैसे दोनों की बचत होगी।
शिविर को लेकर स्थानीय लोगों में उत्साह देखने को मिला। मौके पर भरत हाजरा, राजेश हाजरा, महेन्द्र यादव एवं पंसस प्रतिनिधि विकास यादव सहित अन्य ग्रामीणों ने इस पहल का स्वागत करते हुए इसे जनहित में एक सराहनीय और आवश्यक कदम बताया। उन्होंने आयोजकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए भविष्य में भी इस तरह के शिविर आयोजित करने की मांग की ।आयोजक द्वारा बढ़ती ठड़ को देखते हुए गरीब असाहय बुर्जग लाचार बेवस लोगो के बिच निःशुल्क कम्बल वितरण किया गया। शिविर में मुखिया प्रतिनिधि सदानंद राय, मालती देवी, पिंकी देवी, अनूप कुमार सिन्हा, जयप्रकाश सिंह ,महेंद्र सिंह, रामनिवास सिंह, बुधन यादव, राजेश यादव, महेंद्र यादव आदि कई अन्य मौजूद थे।








