पाकुड़। भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में जिलाध्यक्ष अमृत पांडेय और प्रदेश मंत्री दुर्गा मरांडी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लागू किए गए जीएसटी सुधार को आज़ादी के बाद का सबसे बड़ा आर्थिक बदलाव बताया। उन्होंने कहा कि नए सुधार से रोज़मर्रा की वस्तुएं, कपड़े, जूते, दवाइयां, टू-व्हीलर, फ्रिज-टीवी सस्ते होंगे, जबकि जीवनरक्षक दवाओं और मेडिकल उपकरणों पर टैक्स शून्य रहेगा।
जिलाध्यक्ष पांडेय ने कहा कि यह बदलाव उपभोक्ताओं, किसानों, युवाओं, उद्योग जगत और हर वर्ग को लाभ देगा। 22 सितंबर, नवरात्रि के पहले दिन से लागू होने वाला यह सुधार देश की अर्थव्यवस्था को नई ऊंचाई देगा। उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि उनके शासन में केवल वादे हुए, ठोस कदम नहीं उठाए गए, जबकि मोदी सरकार ने ‘एक राष्ट्र-एक कर’ का सपना साकार किया।
प्रदेश मंत्री मरांडी ने कहा कि पहले टैक्स व्यवस्था बेहद जटिल थी—एंट्री टैक्स, सेल्स टैक्स, एक्साइज ड्यूटी और कई तरह के सेस से व्यापारी व उपभोक्ता दोनों परेशान रहते थे। जीएसटी ने इन सबको खत्म कर व्यापार को सरल और पारदर्शी बनाया है।
