अमरापाड़ा स्थित पछुवाड़ा नॉर्थ कोल ब्लॉक के आवंटी वेस्ट बंगाल पावर डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड (डब्लूबीपीडीसीएल) द्वारा सीएसआर के तहत संचालित अस्पताल आसपास के गरीब और जरूरतमंद लोगों के लिए वरदान साबित हो रहा है। वर्षों से दोनों पैरों से अपाहिज और ट्राईसाइकिल के सहारे जीवन बिताने को मजबूर अमरापाड़ा निवासी रामजी भगत को इसी अस्पताल ने नया जीवन दिया है। रामजी भगत को कमर में असहनीय दर्द के बाद एक पैर बुरी तरह सूज गया था। गरीबी और संसाधनों के अभाव में वे कहीं इलाज नहीं करा सके, जिससे उनकी हालत लगातार बिगड़ती चली गई और उन्हें ट्राईसाइकिल से भीख मांगकर गुजर-बसर करनी पड़ी। इसी दौरान उन्होंने डब्लूबीपीडीसीएल द्वारा संचालित अस्पताल में इलाज शुरू कराया। अस्पताल के चिकित्सक डॉ. अनिल कुमार ने लगातार छह माह तक उनका निःशुल्क इलाज किया और दवाइयां भी मुफ्त उपलब्ध कराईं। इलाज का असर ऐसा रहा कि दोनों पैर सामान्य हो गए और आज रामजी भगत अपने पैरों पर खड़े होकर चलने लगे हैं। रामजी भगत ने भावुक होकर कहा कि यह अस्पताल और यहां के डॉक्टर आसपास के गरीबों के लिए मसीहा हैं। उनके लिए यह सिर्फ इलाज नहीं, बल्कि सम्मान के साथ जीने का नया अवसर है। सीएसआर के तहत संचालित यह अस्पताल क्षेत्र के गरीब, असहाय और जरूरतमंद लोगों के लिए उम्मीद की किरण बनकर उभरा है, जहां बिना किसी भेदभाव के निःशुल्क और बेहतर इलाज उपलब्ध कराया जा रहा है।





