अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में गायत्री परिवार ने शनिवार को विश्व तंबाकू निषेध दिवस के सुअवसर पर नशा मुक्ति जन जागरण रैली निकाली। रैली की शुरुआत पाकुड़ रेलवे स्टेशन स्थित हनुमान मंदिर से हुई और राज हाई स्कूल अटल चौक में इसका समापन हुआ। रैली का मुख्य उद्देश्य शहर के नागरिकों और नवयुवकों को नशा से होने वाले हानियों के बारे में बताकर उसे छोड़ने की अपील करना था। गायत्री परिवार के सदस्यों ने लोगों से राष्ट्र निर्माण, समाज निर्माण और व्यक्ति निर्माण में अपना सहयोग देने का आग्रह किया। इस अवसर पर गायत्री परिवार के मनोज कुमार गुप्ता, पंकज वर्मा, घनश्याम टेबरीवाल और अन्य सदस्य उपस्थित थे। उन्होंने लोगों को नशा मुक्ति के महत्व के बारे में जागरूक किया और उन्हें स्वस्थ जीवन जीने के लिए प्रेरित किया।
