Search

March 25, 2025 12:46 am

झारखंड प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के महासचिव आईसीयू में भर्ती।

पाकुड़ से पांच सदस्यी टीम बोकारो रवाना।

राजकुमार भगत

पाकुड़ । झारखंड प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के महासचिव राम रंजन सिंह संगठन के कार्य से अपनी गाड़ी से रांची जाने के क्रम में बोकारो के पास पेटावर में दुर्घटनाग्रस्त हो गए। इस घटना से संपूर्ण झारखंड के प्राइवेट स्कूल के संगठन हद प्रद हैं। सभी संगठन ने भारी चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि हम सभी संगठन के लोग उनके साथ हैं और हर संभव सहयोग और मदद करने के लिए तैयार हैं। उन्हें किसी भी प्रकार की असुविधा होने नहीं दिया जाएगा। हम सब आपस में एक हैं और एक रहेंगे। इस बीच जिला अध्यक्ष गेब्रियल मुर्मू ने बताया कि धनबाद जिला सचिव इरफान खान ने जानकारी दी है कि महासचिव राम रंजन कुमार सिंह अभी आईसीयू में भर्ती हैं। उनके कंधे के दाहिने साइड के हाथ की हड्डी टूट गई है और साइन की दो हड्डी भी टूट चुकी है । सांस लेने में दिक्कत हो रही है । आईसीयू में मेडिकेंट हॉस्पिटल बोकारो में भर्ती है। अभी खतरे से बाहर है । गैर सरकारी स्कूल संचालक संघ के केंद्रीय अध्यक्ष राम प्रकाश तिवारी को कोई इसकी जानकारी दी गई है। रामप्रकाश तिवारी ने कहा है कि संगठन पूरी तरह से उनके साथ है। कहीं भी असुविधा होने नहीं दी जाएगी । हर संभव संगठन के लोग मदद करेंगे।

पाकुड़ से पांच सदस्यी टीम बोकारो रवाना

पाकुड़ जिला अध्यक्ष गेब्रियल मुर्मू ने बताया कि झारखंड प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के महासचिव राम रंजन कुमार सिंह के स्वास्थ्य की हाल-चाल जानने एवं व्यवस्था करने के लिए पाकुड़ से पांच सदस्यी टीम जिला सचिव राजकुमार भगत, पूर्व जिला अध्यक्ष जय दत्ता, पूर्व कोषाध्यक्ष मनोज कुमार भगत, प्रखंड प्रभारी मनीरूल इस्लाम, एवं साहिबगंज जिले से साहिबगंज जिला उपाध्यक्ष सामुएल अरफात बड़हरवा प्रखंड के रवाना हो चुके हैं। अस्पताल में डॉक्टर से मिलने और उनकी स्थिति को देखते हुए आवश्यक निर्णय लिया जाएगा। जिले के साथ-साथ संपूर्ण झारखंड के प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के सभी संगठनों ने उनकी बेहतर जीवन और स्वास्थ्य लाभ की कामना की है और सभी ने सहयोग के लिए आगे कदम बढ़ाया है।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर