Search

September 13, 2025 4:26 pm

31 अगस्त तक कराएं बिरसा प्रधानमंत्री फसल बीमा, सिर्फ 1 रुपये में मिलेगा सुरक्षा कवच, उपायुक्त।

पाकुड़। उपायुक्त मनीष कुमार ने शनिवार को जिला सहकारिता पदाधिकारी चन्द्रजीत खलखो और पणन सचिव संजय कच्छप के साथ समाहरणालय परिसर से बिरसा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (खरीफ 2025) के प्रचार-प्रसार के लिए जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उपायुक्त ने बताया कि रथ जिले के सभी प्रखंडों में किसानों को बीमा का लाभ लेने के लिए जागरूक करेगा। नामांकन की अंतिम तिथि 31 अगस्त 2025 है। योजना के तहत ऋणी और गैर ऋणी दोनों श्रेणी के किसान केवल 1 रुपये टोकन मनी देकर बीमा करा सकते हैं।
जिले में 93,025 किसानों का लक्ष्य रखा गया है, लेकिन अब तक केवल 38,460 किसानों ने ही बीमा कराया है। किसान अपने नजदीकी CSC सेंटर या पंचायत स्तर पर लगाए जा रहे शिविरों में बीमा करा सकते हैं। उपायुक्त ने सभी किसानों से समय पर बीमा कराने की अपील करते हुए कहा कि “यह योजना आपकी फसल को प्राकृतिक आपदाओं से सुरक्षा देती है, इसे जरूर अपनाएं।” बीमा कार्य में प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी, कृषि पदाधिकारी, एटीएम, बीटीएम, किसान मित्र, लैंप्स सदस्य और जेएसएलपीएस की सखी दीदी सक्रिय भूमिका निभा रही हैं।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर