Search

November 1, 2025 5:21 am

सड़क हादसे में घायल बच्ची की इलाज के दौरान मौत, शव रखकर ग्रामीणों ने किया सड़क जाम।

प्रशांत मंडल

लिट्टीपाड़ा (पाकुड़) लिट्टीपाड़ा-अमड़ापाड़ा मुख्य सड़क पर कालाझोर के पास बीते 22 अक्टूबर को हुए सड़क हादसे में घायल बच्ची सीमा मुर्मू (4) की इलाज के दौरान गुरुवार को मौत हो गई। पश्चिम बंगाल के जंगीपुर बासमती हॉस्पिटल में इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। शुक्रवार को शव गांव पहुंचते ही मातम छा गया।
गुस्साए ग्रामीणों ने दोपहर करीब दो बजे सूरजबेड़ा के पास लिट्टीपाड़ा-अमड़ापाड़ा मुख्य सड़क पर शव रखकर जाम कर दिया। जाम की सूचना पर लिट्टीपाड़ा पुलिस, स्थानीय मुखिया और बीडीओ कार्यालय के प्रतिनिधि मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने काफी समझाने की कोशिश की, लेकिन ग्रामीण मृतका के परिजन को मुआवजा देने और सड़क पर स्पीड ब्रेकर लगाने की मांग पर अड़े रहे।
बीडीओ के आदेश पर तत्काल 15 हजार रुपए का अनुग्रह राशि परिजनों को दिया गया और स्पीड ब्रेकर लगाने का आश्वासन मिलने के बाद ग्रामीणों ने करीब ढाई घंटे बाद शाम साढ़े चार बजे जाम हटाया। इस दौरान सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई और यात्रियों को भारी परेशानी झेलनी पड़ी।
गौरतलब है कि 22 अक्टूबर को सुरजबेड़ा निवासी मिकाइल मुर्मू, उसकी पत्नी साजोनी बास्की और बेटी सीमा मुर्मू अमड़ापाड़ा के पाडेरकोला हटिया से घर लौट रहे थे, तभी पश्चिम बंगाल के अली हमीम की बाइक से आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए थे। ग्रामीणों की मदद से उन्हें लिट्टीपाड़ा स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां से बेहतर इलाज के लिए बाहर रेफर किया गया था। तीनों का इलाज जंगीपुर के निजी अस्पताल में चल रहा था। गुरुवार को उपचार के दौरान बच्ची की मौत हो गई, जबकि माता-पिता अभी भी अस्पताल में भर्ती हैं। इस सारे मामले की जांच पुलिस के द्वारा की जा रही है।

img 20251031 wa006724605883329486946
img 20251031 wa00685645776996337715060

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर