प्रशांत मंडल
लिट्टीपाड़ा (पाकुड़) लिट्टीपाड़ा-अमड़ापाड़ा मुख्य सड़क पर कालाझोर के पास बीते 22 अक्टूबर को हुए सड़क हादसे में घायल बच्ची सीमा मुर्मू (4) की इलाज के दौरान गुरुवार को मौत हो गई। पश्चिम बंगाल के जंगीपुर बासमती हॉस्पिटल में इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। शुक्रवार को शव गांव पहुंचते ही मातम छा गया।
गुस्साए ग्रामीणों ने दोपहर करीब दो बजे सूरजबेड़ा के पास लिट्टीपाड़ा-अमड़ापाड़ा मुख्य सड़क पर शव रखकर जाम कर दिया। जाम की सूचना पर लिट्टीपाड़ा पुलिस, स्थानीय मुखिया और बीडीओ कार्यालय के प्रतिनिधि मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने काफी समझाने की कोशिश की, लेकिन ग्रामीण मृतका के परिजन को मुआवजा देने और सड़क पर स्पीड ब्रेकर लगाने की मांग पर अड़े रहे।
बीडीओ के आदेश पर तत्काल 15 हजार रुपए का अनुग्रह राशि परिजनों को दिया गया और स्पीड ब्रेकर लगाने का आश्वासन मिलने के बाद ग्रामीणों ने करीब ढाई घंटे बाद शाम साढ़े चार बजे जाम हटाया। इस दौरान सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई और यात्रियों को भारी परेशानी झेलनी पड़ी।
गौरतलब है कि 22 अक्टूबर को सुरजबेड़ा निवासी मिकाइल मुर्मू, उसकी पत्नी साजोनी बास्की और बेटी सीमा मुर्मू अमड़ापाड़ा के पाडेरकोला हटिया से घर लौट रहे थे, तभी पश्चिम बंगाल के अली हमीम की बाइक से आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए थे। ग्रामीणों की मदद से उन्हें लिट्टीपाड़ा स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां से बेहतर इलाज के लिए बाहर रेफर किया गया था। तीनों का इलाज जंगीपुर के निजी अस्पताल में चल रहा था। गुरुवार को उपचार के दौरान बच्ची की मौत हो गई, जबकि माता-पिता अभी भी अस्पताल में भर्ती हैं। इस सारे मामले की जांच पुलिस के द्वारा की जा रही है।


Related Posts

24 प्रेस विज्ञप्तियां जारी कर सोशल मीडिया प्रचार पदाधिकारी सह सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी ने बनाया रिकॉर्ड

सड़क निर्माण में मनमाने भूमि अधिग्रहण के विरोध में रैयतों का हंगामा, घंटों जाम रहा पाकुड़-दुमका मार्ग।

मतदाता सूची पुनरीक्षण की धीमी रफ्तार पर उपायुक्त नाराज, दो दिनों में ‘A’ श्रेणी का शत-प्रतिशत मैपिंग पूरा करने का निर्देश।

गुलगुलिया गैंग पर नकेल कसने की तैयारी, उपायुक्त ने कहा, रात में सक्रिय गिरोह पर रखी जाए विशेष निगरानी।

एमआरपी से ज्यादा दाम पर शराब बेचने वालों पर गिरेगी गाज, उपायुक्त ने दिए सख्त निर्देश, कहा अब नहीं चलेगा कोई खेल।

एससी-एसटी अत्याचार मामलों में देरी बर्दाश्त नहीं, उपायुक्त ने दिए त्वरित न्याय और राहत भुगतान के निर्देश।






