[ad_1]
नई दिल्ली. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गुवाहाटी में खेले गए टी20 सीरीज के तीसरे मुकाबले में सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने 5 विकेट से शिकस्त मिली. इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 5 मैचों की टी20 सीरीज में पहली जीत दर्ज की. भारत अभी भी सीरीज में 2-1 से आगे है. ग्लेन मैक्सवेल ने तूफानी शतक जड़कर भारत के जबड़े से जीत को छीन लिया. पहले बैटिंग करते हुए भारतीय टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में तीन विकेट के नुकसान पर 222 रन बनाए. लक्ष्य का पीछा का बचाव करने के दौरान ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी ओवर में मैच अपने नाम कर लिया
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर भारत को पहले बेटिंग के लिए बुलाया. इस बार भी उनका यह निर्णय टीम पर भारी पड़ा. भले ही यशस्वी जायसवाल छह रन के निजी स्कोर पर कैच आउट हो गए हों लेकिन दूसरे सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ ने इस मैच में 123 रनों की नाबाद पारी खेली. उन्होंने महज 57 गेंदों पर 215 की स्ट्राइकरैट से 13 चौके और सात छक्के लगाए. भारत ने महज 24 रन पर ही दो विकेट गंवा दिए थे. विकेटकीपर बैटर ईशान किशन खाता तक नहीं खोल पाए. नंबर-4 पर बैटिंग के लिए आए सूर्यकुमार यादव ने 29 गेंदों पर 39 रनों का योगदान दिया. तिलक वर्मा के बैट से नाबाद 24 गेंदों पर 31 रन आए.
मैक्सवेल भी टीम को नहीं जिता पाए.
223 रनों के लक्ष्य का पीछा करने के दौरान ट्रेविस हेड 35(18) और एरोन हर्डी 16(12) ने ऑस्ट्रेलिया को शानदार शुरुआत दिलाई. दोनों ने साथ मिलकर 47 रन जोड़े. हालांकि इसके बाद 67 रन तक पहुंचते-पहुंचते ऑस्ट्रेलिया ने 3 विकेट गंवा दिए. जोश इंग्लिश 10 रन बनाकर आउट हुए जबकि मार्कस स्टोइनिस 17 रन ही बना पाए. ग्लेन मैक्सवेल एक छोर पर लंबे वक्त तक डटे रहे. दूसरे छोर से लगातार अंतराल पर विकेट गिरते रहे.
.
Tags: IND vs AUS, India vs Australia, Ruturaj gaikwad, Tilak Verma
FIRST PUBLISHED : November 28, 2023, 22:45 IST
[ad_2]
Source link