सतनाम सिंह
एम टी फिल्म प्रोडक्शन एंड एंटरटेनमेंट की ओर से संताल परगना क्षेत्र में एक संताली फिल्म की शूटिंग होगी । शूटिंग को लेकर तैयारी में मुंबई से पाकुड़िया पहुंचे फिल्म प्रजेंटेटर पिंटू दुर्रानी, प्रोड्यूसर टीटूल मंडल एवं मोहनी कुमारी ,एग्जिक्यूटिव प्रोड्यूसर अजय सिन्हा, एसिस्टेंट डायरेक्टर बबलू भगत आदि ने शुक्रवार को प्रखंड क्षेत्र का दौरा कर शूटिंग स्थल का मुआयना किया। इस दौरान इन सबों ने महेशपुर विधायक प्रो स्टीफन मरांडी से पाकुड़िया स्थित आवास में मिलकर फिल्म प्रोडक्शन की जानकारी दी और सहयोग का अपील किया। प्रजेंटेटर पिंटू दुर्रानी ने बताया कि संताली में बनने वाली फिल्म का रजिस्ट्रेशन का प्रक्रिया जारी है अप्रूवल होने के बाद फिल्म का नाम प्रकाशन किया जाएगा।श्री दुर्रानी ने बताया कि फिल्म में संताल परगना क्षेत्र के स्थानीय कलाकारों को कला का बेहतर प्रदर्शन का अवसर दिया जाएगा। इसके लिए कलाकारों का चयन हेतु बहुत ही जल्द पाकुड़िया में निःशुल्क ऑडिशन कैम्प रखा जाएगा।