घटचोरा बदटोला युवा स्पोर्टिंग क्लब द्वारा आयोजित पांच दिवसीय गेंदे बॉल एवं कुस्ती प्रतियोगिता का शुभारंभ रविवार को धूमधाम से हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि घाटचोरा डिग्री कॉलेज के प्रिंसिपल मसूद अहमद, झामुमो जिला संगठन सचिव अनारुद्दीन मियां, सांसद प्रतिनिधि कुणाल अल्फ्रेड हेंब्रम सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
शुभारंभ झारखंड आंदोलन के प्रणेता दिशोम गुरु शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि अर्पित कर किया गया। मुख्य अतिथियों ने उनके जीवन और योगदान पर प्रकाश डाला। प्रतियोगिता में गेंदे बाल के 32 टीमों, पुरुष कुस्ती में 16 टीमों और महिला कुस्ती में 8 टीमों के बीच मुकाबले होंगे। आयोजन का उद्देश्य युवाओं को खेल के प्रति प्रेरित करना और उनकी प्रतिभा को मंच देना है। कार्यक्रम को सफल बनाने में खेल समिति अध्यक्ष बबलू हेंब्रम, सचिव सुमित सोरेन और टीम ने अहम भूमिका निभाई। उद्घाटन अवसर पर सैकड़ों खेल प्रेमियों की मौजूदगी से माहौल उत्साहपूर्ण रहा।

