Search

April 27, 2025 9:42 am

गोपालपुर फुटबॉल टूर्नामेंट का भव्य आगाज, बंगाल टीम ने इलाहाबाद को हराया

राहुल दास

हिरणपुर (पाकुड़): रविवार को आदिवासी ऐभेन गाउता क्लब द्वारा गोपालपुर मैदान में तीन दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का भव्य आयोजन किया गया। टूर्नामेंट के उद्घाटन मैच में गॉड फादर बंगाल टीम ने इलाहाबाद को एक गोल से हराकर जीत दर्ज की। इस टूर्नामेंट में कोलकाता, मालदा, सुंदरगढ़ (उड़ीसा), बोकारो, इलाहाबाद, टाटा, सिजुआ सहित कुल 16 टीमें भाग ले रही हैं। खेल मैदान के चारों ओर दर्शकों की भारी भीड़ उमड़ी, जहां आयोजन कमेटी द्वारा प्रति व्यक्ति टिकट की कीमत 30 एवं 50 रुपये निर्धारित की गई। टूर्नामेंट का शुभारंभ बागशिशा पंचायत के मुखिया ने किया। पहले मैच में बंगाल टीम ने इलाहाबाद को हराया, जबकि दूसरे मैच में अमड़ापाड़ा टीम के मैदान में न उतरने पर गाजीपुर (यूपी) को विजयी घोषित किया गया। आयोजन समिति के अध्यक्ष रामजी हांसदा ने जानकारी दी कि टूर्नामेंट के विजेता को पांच लाख रुपये और उपविजेता को चार लाख रुपये की पुरस्कार राशि दी जाएगी। वहीं, सेमीफाइनल में पहुंचने वाली दो टीमों को एक-एक लाख रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा। फाइनल मुकाबला 18 फरवरी को खेला जाएगा। इस अवसर पर आयोजन समिति के सदस्य पगान सोरेन, ताला हेम्ब्रम, सनातन मुर्मू, बाबूलाल सोरेन, जामु मरांडी सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर