Search

December 29, 2025 2:35 pm

नबीनगर में राधा कृष्ण रास पूजा व मेला का भव्य आयोजन, उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

सुरक्षा की कमान संभाले रहे ओपी प्रभारी राहुल कुमार गुप्ता, शांतिपूर्वक संपन्न हुआ आयोजन

Also Read: E-paper 13-12-2025

मो० काजीरुल शेख

पाकुड़: पाकुड़ के नबीनगर में स्थित श्री श्री 108 रास पूजा समिति की ओर से आयोजित राधा-कृष्ण रास पूजा इस बार भी पूरे पारंपरिक वैभव और आध्यात्मिक वातावरण के साथ संपन्न हुई। बुधवार से प्रारंभ हुई इस प्राचीन पूजा की परंपरा को स्थानीय लोग सौ वर्षों से भी अधिक पुराना मानते हैं। समिति के अनुसार, यह आयोजन आजादी से भी पहले से निरंतर होता आ रहा है और क्षेत्र की धार्मिक पहचान बन चुका है।गुरुवार रात को लगे भव्य मेले में श्रद्धालुओं का अद्भुत सैलाब उमड़ा। पाकुड़ के अलावा साहिबगंज, दुमका, रामगढ़, गोड्डा समेत आसपास के जिलों तथा पश्चिम बंगाल के कई इलाकों से लोगों की भारी भीड़ नबीनगर पहुंची। श्रद्धालुओं ने राधा-कृष्ण की पूजा-अर्चना की और देर रात तक मेला का आनंद लेते रहे।मेला परिसर भक्ति संगीत, रास लीला, झूले, खेल-तमाशे, प्रसाद वितरण और पारंपरिक दुकानों से गुलजार रहा। कई श्रद्धालुओं ने बताया कि यह रास मेला उनकी भावनाओं, संस्कृति और आस्था का केंद्र है। क्षेत्र में यह मान्यता भी है कि यहां पहुंचकर की गई मन्नतें अवश्य पूरी होती हैं।आयोजक समिति के मोहन मंडल ने बताया कि नबीनगर की रास पूजा केवल पूजा नहीं, बल्कि एक सांस्कृतिक धरोहर है। “पीढ़ियों से यह पवित्र परंपरा चली आ रही है। पहले के जमाने में यह रास मेला गांव की पहचान बन चुका था, और आज भी दूर-दूर से लोग यहां सिर्फ इस परंपरा के कारण आते हैं,”—उन्होंने बताया। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मालपहाड़ी ओपी की पुलिस पूरी तरह सक्रिय रही। ओपी प्रभारी राहुल कुमार गुप्ता स्वयं मौके पर मौजूद थे और सुरक्षा व्यवस्था की कमान उन्होंने खुद संभाली। पुलिसकर्मियों की मुस्तैदी के कारण मेला पूरी तरह शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित वातावरण में संपन्न हुआ।नबीनगर का यह ऐतिहासिक रास मेला इस वर्ष भी अपनी पौराणिक महत्ता, आस्था और सांस्कृतिक रंगों के साथ श्रद्धालुओं पर गहरी छाप छोड़ गया।

img 20251107 wa00284739020906347696776

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर