यासिर अराफ़ात | पाकुड़
पाकुड़ शहर के बड़ी अलीगंज क्षेत्र में बुधवार को भानु ऑर्गेनिक फाउंडेशन के नवस्थापित कार्यालय का भव्य उद्घाटन समारोह संपन्न हुआ। कार्यक्रम का आयोजन गरिमामयी वातावरण में किया गया, जिसमें समाज सेवा और शिक्षा के क्षेत्र में एक नए युग की शुरुआत का संकल्प लिया गया। मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित ब्लॉक शिक्षिका रेखा खातून ने फीता काटकर कार्यालय का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने संस्था की सोच और प्रयासों की जमकर सराहना की। संस्था की ओर से उन्हें पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया गया। इस ऐतिहासिक क्षण के साक्षी बने संस्था के वरीय पदाधिकारीगण, जो वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कार्यक्रम में जुड़े रहे। रेखा खातून ने अपने संबोधन में कहा, भानु ऑर्गेनिक फाउंडेशन शिक्षा के क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव लाने जा रही है। इसका उद्देश्य समाज के अंतिम पंक्ति के उस बच्चे तक शिक्षा पहुंचाना है, जो आज भी सामाजिक, आर्थिक या भौगोलिक कारणों से स्कूल से वंचित है। संस्था का फोकस गुणवत्तापूर्ण और व्यवहारिक शिक्षा पर रहेगा, जो बच्चों को सिर्फ किताबी नहीं, बल्कि जीवनोपयोगी ज्ञान दे सके। उन्होंने यह भी कहा कि शिक्षा को सिर्फ रोजगार तक सीमित नहीं रखा जा सकता, यह समाज को जागरूक और आत्मनिर्भर बनाने का सबसे प्रभावी माध्यम है। संस्था बालिकाओं की शिक्षा, स्कूल ड्रॉपआउट बच्चों की वापसी और डिजिटल शिक्षा के जरिए दूर-दराज के क्षेत्रों में शिक्षा के विस्तार पर विशेष जोर देगी। कार्यक्रम में उपस्थित संस्था की महिला सदस्यों की सक्रिय भागीदारी ने यह स्पष्ट कर दिया कि सामाजिक बदलाव की इस मुहिम में महिलाएं अब पीछे नहीं, बल्कि अगली पंक्ति में खड़ी हैं। इन महिलाओं ने शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता, महिला सशक्तिकरण, पर्यावरण संरक्षण और आजीविका संवर्धन जैसे क्षेत्रों में भी संस्था की भावी योजनाओं की झलक पेश की। फाउंडेशन के पदाधिकारियों ने ऑनलाइन माध्यम से संस्था के उद्देश्यों, नियमों और भावी कार्ययोजनाओं की जानकारी दी। साथ ही बताया गया कि संस्था द्वारा शिक्षकों को आधुनिक और समावेशी शिक्षा प्रणाली के अनुरूप प्रशिक्षित भी किया जाएगा। इस प्रेरणादायक आयोजन में रेखा खातून, माफरूजा खातून, फरहाना खातून, सबीना यासमीन, समीमा यासमीन, रोकीया खातून, फुलजहरी खातून, ताजिदा खातून, मनीजा खातून, महाजेदा खातून, सलेमा खातून, तोहबीना खातून, अहिदा खातून, आबेदा खातून, साजेनूर खातून, सबीना खातून, रुमेला खातून, तमन्ना खातून, तुसरून नेशा, लोटून जेरा, नसनीर अख्तर, नुज़ेहत परवीन, वसीरा खातून, सयैबा खातून, रेखसाना बीबी, शबनम आरा, हसीना खातून, जोसना बीबी, कायमा बीबी, सुमिया खातून, लूतनजेरा खातून समेत दर्जनों महिला सदस्य शामिल रहीं।