मुर्शिदाबाद टीम ने भागलपुर को 59 रन से हराया
राहुल दास
हिरणपुर (पाकुड़): हिरणपुर प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का शनिवार को जबरदहा स्थित स्टेडियम में भव्य रूप से शुभारम्भ किया गया। जहां झामूमो जिला उपाध्यक्ष हाजी समद अली ने विधिवत इस टूर्नामेंट का उद्घाटन किया । इस टूर्नामेंट में हिरणपुर सहित मालदा , मुर्शिदाबाद , भागलपुर , बांका , मुंगेर , बरहेट सहित 16 टीम भाग ले रहा है। 20 ओवर की इस टूर्नामेंट में प्रारम्भिक मैच भागलपुर व सौरव 11 मुर्शिदाबाद के बीच खेला गया। इसके पूर्व खेल मैदान में राष्ट्रीय गान गाया गया। इसके बाद अतिथि जिला उपाध्यक्ष के द्वारा विजेता व उप विजेता शील्ड का अनावरण कर सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया गया। मैच में पहली बल्लेबाजी करने उतरे मुर्शिदाबाद टीम ने निर्धारित ओवर में 227 रन बनाया। वही इसके जवाब में उतरे भागलपुर टीम ने सभी विकेट खोकर 164 रन ही जोड़ पाया। इसमे मुर्शिदाबाद टीम 59 रन से विजयी हुए। वही मैन ऑफ दी मैच मुर्शिदाबाद के खिलाड़ी विक्की बने । उपस्थित खिलाड़ियों को सम्बोधित करते हुए जिला उपाध्यक्ष ने कहा कि क्रिकेट खेल काफी आकर्षक है। खिलाड़ियों को निष्ठा व समर्पण के भावना से खेलना आवश्यक है। हार – जीत तो लगी रहती है। वही आयोजक कमिटी के अमीरुल इस्लाम ने बताया कि इस टूर्नामेंट में 16 टीम भाग ले रहा है। इसमें विजेता टीम को शील्ड सहित दो लाख की राशि व उप विजेता टीम को एक लाख की राशि देकर पुरस्कृत किया जाएगा। वही सेमि फाइनल में पहुंचे दो टीम को 10-10 हजार की राशि दी जाएगी। इस अवसर पर कमिटी के वसीम अंसारी , इस्माइल अंसारी ,करीम अंसारी , अब्दुल कयूम अंसारी आदि उपस्थित थे।
