Search

January 23, 2026 3:44 pm

पांकी में एकदिवसीय स्वास्थ्य शिविर मेला का भव्य आयोजन, 3932 लोग हुए लाभान्वित।

एक ही छत के नीचे लोगों को समग्र स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराना मेले का उदेश्य – पंचम ( प्रमुख )

ग्रामीणों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना लक्ष्य – डॉ महेन्द्र

संजय कुमार गुप्ता

पांकी / पलामू
पांकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में शुक्रवार को एक दिवसीय स्वास्थ्य मेला का भव्य आयोजन किया गया। दीप प्रज्वलित कर प्रमुख, उप प्रमुख, प्रखंड विकास पदाधिकारी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी सहित जनप्रतिनिधियों ने संयुक्त रूप दीप प्रज्वलित कर मेले का शुभारम्भ किया।मौके पर प्रमुख पंचम प्रसाद ने कहा की एक ही छत के नीचे ग्रामीणों को तमाम तरह की स्वास्थ्य सुविधाएँ प्रदान करना ही इसका लक्ष्य है और इसमें सफलता भी मिल रही है। पूर्व में आयोजित स्वास्थ्य मेलों की सफलता को देखते हुए इस आयोजन को दोहराया गया है ताकि अधिक से अधिक ग्रामीण एवं जरूरतमंद लोगों को एक ही स्थान पर समग्र स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिल सके।

स्वास्थ्य विभाग की पूरी टीम थी सक्रिय।

स्वास्थ्य मेले में स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारी, विशेषज्ञ चिकित्सक तथा बड़ी संख्या में पैरामेडिकल स्टाफ की सक्रिय भागीदारी रही। पूर्व की भांति इस बार भी विभिन्न विभागों के लिए अलग-अलग स्टॉल लगाए गए थे, जहां पंजीकरण, सामान्य स्वास्थ्य जांच, मातृत्व एवं शिशु स्वास्थ्य, गैर-संचारी रोग (एनसीडी) जांच, टीकाकरण, आयुष्मान भारत योजना, आयुष एवं योग सहित कई महत्वपूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई गईं।

45 महिलाओं का हुआ सफल बंधयाकरण – डॉ महेन्द्र

इस स्वास्थ्य मेले की विशेष उपलब्धियों में कुष्ठ रोगी की पहचान तथा 45 महिलाओं का सफल बंध्याकरण शामिल रहा। वहीं स्वास्थ्य कार्ड निर्माण एवं एनसीडी जांच स्टॉल पर सबसे अधिक भीड़ देखने को मिली, जो लोगों में बढ़ती स्वास्थ्य जागरूकता को दर्शाता है। इस एकदिवसीय शिविर के माध्यम से कुल 3932 लोगों तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाई गईं। यह एक अपने आप में बड़ी उपलब्धि रही। स्वास्थ्य के प्रति लोग जागरूक दिखे।

स्वास्थ्य मेले प्रमुख एवं प्रखण्ड विकास पदाधिकारी ने कराया अपना स्वास्थ्य जाँच

स्वास्थ्य मेले में
प्रखंड विकास पदाधिकारी ललित प्रसाद सिंह, प्रखंड प्रमुख पंचम प्रसाद सहित कई गणमान्य लोगों ने भी अपना सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण कराया और स्वास्थ्य विभाग की व्यवस्थाओं, उनकी कार्य प्रणाली को सराहा।

अच्छा स्वास्थ्य मनुष्य का सबसे बड़ा धन – मुकेश सिंह चंदेल।
जिला परिषद पति मुकेश सिंह चंदेल ने कहा की अच्छा स्वास्थ्य ही मनुष्य की सबसे बड़ी दौलत है।एक स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मन का वास होता है इसलिए हम सभी को अपने स्वास्थ्य के प्रति जबाबदेह होना चाहिए।उन्होंने कहा की नियमित संतुलित खानपान, योग,मेडिटेशन से हम अपने आप को स्वस्थ रख सकते हैं।

पांकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सभी कर्मी हैं परिश्रमी – अमित चौहान

उपप्रमुख अमित चौहान ने कहा कि पिछले वर्ष पांकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ने पूरे झारखंड में द्वितीय स्थान प्राप्त किया था, जो यहां कार्यरत चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य कर्मियों की मेहनत और समर्पण का परिणाम है। उन्होंने इस स्वास्थ्य शिविर को जीवंत बनाने में जुटे सभी कर्मियों के प्रति आभार व्यक्त किया, उनके प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।श्री चौहान ने उपस्थित लोगों से नशापान से दूर रहने को कहा। श्री चौहान ने कहा की अच्छे स्वास्थ को बनाए रखने से एक सुखद अनुभूति मिलती है, जो आज के भाग दौड़ की जिंदगी में किसी अनमोल उपहार से कम नहीं है।

एक निश्चित समय के बाद स्वास्थ्य की नियमित जाँच
जरुरी – प्रेम प्रसाद ( मुखिया पांकी पूर्वी )

पांकी पूर्वी पंचायत के मुखिया प्रेम प्रसाद ने कहा की मनुष्य आज एक मशीन की भांति काम करता है। स्वस्थ रहने के लिए संतुलित भोजन, नियमित शारीरिक व्यायाम, गहरी नींद, मानसिक शांति जरुरी है। सभी को योग करना चाहिए ताकि हम निरोग रहें और एक निश्चित उम्र के बाद सभी को नियमित अपने स्वास्थ्य की जाँच करानी चाहिए।

ग्रामीण क्षेत्रों के लिए उपयोगी सिद्ध हो रहें हैं इस प्रकार के आयोजन – सुरेन्द्र ( सांसद प्रतिनिधि )

सांसद प्रतिनिधि सुरेंद्र सिंह ने कहा की इस प्रकार के स्वास्थ्य शिविर ग्रामीण क्षेत्रों के लिए अत्यंत उपयोगी सिद्ध हो रहे हैं। इससे न केवल समय पर जांच एवं उपचार संभव हो पा रहा है, बल्कि लोगों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता भी निरंतर बढ़ रही है।

स्थानीय लोगों ने सरकार के इस प्रयास को सराहा।

पूर्व में आयोजित स्वास्थ्य मेलों की तरह इस बार भी बड़ी संख्या में लोगों ने शिविर में पहुंचकर स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाया। स्थानीय लोगों ने स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगातार इस प्रकार के आयोजनों की सराहना करते हुए कहा कि इससे ग्रामीण क्षेत्रों में निःशुल्क एवं सुलभ स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध हो रही हैं, जो आमजन के लिए अत्यंत लाभकारी साबित हो रही हैं।

अतिथियों का किया गया स्वागत

मेले में आये मुख्य अतिथि पंचम प्रसाद, उप प्रमुख अमित चौहान उर्फ़ रिंकू सिंह, पांकी पूर्वी जिला परिषद पति मुकेश सिंह चंदेल, पांकी पूर्वी मुखिया प्रेम प्रसाद सांसद प्रतिनिधि सत्यप्रकाश पाण्डेय उर्फ़ चुनमुन, डंडारकला पंचायत समिति सदस्य श्याम नंदन ओझा, सांसद प्रतिनिधि सुरेन्द्र सिंह,पंचायत समिति सदस्य नुरु मिथलेश यादव, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा विष्णु प्रताप मिश्रा, पंचायती राज पदाधिकारी शम्भू कुमार,विधायक प्रतिनिधि राजेन्द्र यादव सभी को पांकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के कर्मियों द्वारा माला पहनाकर स्वागत किया गया।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर