Search

December 29, 2025 9:38 pm

भव्य सिद्धो–कान्हू मेला आयोजित, झामुमो नेता ने किया उद्घाटन।

प्रशांत मंडल

लिट्टीपाड़ा प्रखंड के तालपहाड़ी पंचायत में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी ऐतिहासिक सिद्धो–कान्हू मेला का भव्य आयोजन किया गया। इस मेला का आयोजन झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) पाकुड़ द्वारा किया गया। मेले के मुख्य अतिथि के रूप में झामुमो किसान प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष एवं लिट्टीपाड़ा विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी दानियल किस्कू उपस्थित रहे। उन्होंने विधिवत फीता काटकर मेले का उद्घाटन किया। मौके पर ग्रामीणों एवं मेला समिति द्वारा उनका जोरदार स्वागत किया गया।
मेले के दौरान “बीर सिद्धो–कान्हू अमर रहें”, “हेमंत सोरेन जिंदाबाद”, “शिबू सोरेन अमर रहें”, “हेमलाल मुर्मू जिंदाबाद”, “विजय हंसदा जिंदाबाद”, “अजीजुल इस्लाम जिंदाबाद” एवं “दानियल किस्कू जिंदाबाद” के नारों से पूरा मेला परिसर गूंज उठा। सभा को संबोधित करते हुए श्री दानियल किस्कू ने हेमंत सोरेन सरकार की उपलब्धियों को जनता के समक्ष रखा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार आदिवासी, किसान और गरीबों के हित में लगातार काम कर रही है। साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा द्वारा झारखंड की निर्वाचित सरकार और आदिवासी मुख्यमंत्री को बार-बार परेशान करने का प्रयास किया जा रहा है, जिसे जनता समझ चुकी है। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीण, झामुमो कार्यकर्ता एवं मेला समिति के सदस्य उपस्थित थे। मेला शांतिपूर्ण और उत्साहपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर