Search

September 13, 2025 2:19 pm

राज+2 में तिथि भोज, बच्चों की प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन

राजकुमार भगत

पाकुड़। जिला मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय पाकुड़ में बुधवार को तिथि भोज का आयोजन उत्साहपूर्वक हुआ। बैगलेस डे पर छात्र-छात्राओं ने मूवी देखी, साइंस प्रोजेक्ट बनाए, मेहंदी, रंगोली, पेंटिंग, खेलकूद, योगा और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। अगस्त माह में जन्मदिन वाले बच्चों ने केक काटकर खुशी साझा की। प्रभारी प्राचार्य राजू नंदन साहा ने अभिभावकों और पत्रकारों को कार्यक्रम का गवाह बनाया और उत्कृष्ट प्रतिभागियों को सम्मानित किया। जिला शिक्षा पदाधिकारी सुश्री अनीता पूर्ति ने बच्चों के प्रोजेक्ट की सराहना करते हुए उन्हें नियमित विद्यालय आने की अपील की।

img 20250820 wa00242673345502260346330

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर