पुलिस खंगाल रही है सीसीटीवी फुटेज
राहुल दास
हिरणपुर (पाकुड़): सोमवार अपरान्ह हिरणपुर कोटालपोखर पथ के भंडारों स्थित क्रशर निकट दो नकाबपोश अपराधियो ने हथियार के बल पर जामबाद के सीएसपी कर्मी प्रह्लाद कुमार साहा से चार लाख रुपये लूट कर भाग निकला। इसकी सुचना मिलने साथ थाना प्रभारी रंजन कुमार सिंह , एएसआई दिलीप मंडल , किशोर टुडू , साधन कर्मकार आदि पहुंचकर घटनास्थल की जांच किया। जामबाद स्थित सीएसपी संचालक मानिक भंडारी द्वारा अपने कर्मी को महारो स्थित भारतीय स्टेट बैंक में चार लाख रुपये निकासी कर लाने भेजा था। राशि निकालकर कर्मी अपने बाइक से वापस लौट रहा था कि अपरान्ह करीब चार बजे भंडारों स्थित क्रशर निकट सीडी डीलक्स बाइक में सवार दो नकाबपोश अपराधी ने हथियार की बल पर राशि लुटा व कर्मी से जमकर मारपीट भी किया। इसके बाद दोनों अपराधी कोटालपोखर की ओर भाग निकला। इस घटना को लेकर पुलिस घटनास्थल जाकर स्थानीय लोगो से पूछताछ किया व सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला। उधर सीएसपी संचालक ने इसको लेकर थाना में लिखित शिकायत किया है। इस सम्बंध में थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की सघन जांच की जा रही है , वही सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है।